27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Repo Rate कटौती की आस में सेंसेक्स ने लगायी 281 अंकों की छलांग, निफ्टी 11,000 अंक के ऊपर

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में कटौती करने की उम्मीदों के बीच वित्तीय एवं आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स शुक्रवार को 281 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 413 अंक के उतार-चढ़ाव के बाद 280.71 अंक यानी 0.76 फीसदी बढ़कर […]

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में कटौती करने की उम्मीदों के बीच वित्तीय एवं आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स शुक्रवार को 281 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 413 अंक के उतार-चढ़ाव के बाद 280.71 अंक यानी 0.76 फीसदी बढ़कर 37,384.99 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 37,413.50 अंक और नीचे में 37,000.09 अंक तक गया.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 93.10 अंक यानी 0.85 फीसदही की बढ़त के साथ 11,075.90 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, पावरग्रिड, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा तेजी रही. इन कंपनियों के शेयर 2.72 फीसदी तक चढ़ गये. वहीं, सनफार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, येस बैंक, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 1.41 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी.

कारोबारियों उम्मीद जाहिर करते हुए ने कहा कि रिजर्व बैंक अगले महीने होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक में नीतिगत दर में कटौती कर सकता है. इसी उम्मीद में घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ने तथा जुलाई में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर सुस्त पड़ने से भारतीय रिजर्व बैंक पर नीतिगत ब्याज दर रेपो में कटौती करने का दबाव एक बार फिर बढ़ गया है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध ठंडा पड़ने के संकेतों के बीच हांगकांग और जापान के शेयर बाजारों में अच्छी खासी बढ़त देखी गयी. यूरोप में भी शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें