17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6.5 साल में पहली बार ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में आयी गिरावट, ब्रेक्जिट की अनिश्चितताओं से कारोबारी निवेश प्रभावित

लंदन : ब्रेक्जिट से संबंधित अनिश्चितताओं से कारोबारी निवेश के प्रभावित होने के कारण ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में इस साल की दूसरी तिमाही में गिरावट दर्ज गयी. यह साढ़े छह साल बाद हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी. ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में यह संकुचन 2012 की चौथी तिमाही के बाद […]

लंदन : ब्रेक्जिट से संबंधित अनिश्चितताओं से कारोबारी निवेश के प्रभावित होने के कारण ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में इस साल की दूसरी तिमाही में गिरावट दर्ज गयी. यह साढ़े छह साल बाद हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी. ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में यह संकुचन 2012 की चौथी तिमाही के बाद पहली बार हुआ है. अधिकांश अर्थशास्त्री अर्थव्यवस्था के स्थिर रहने का अनुमान लगा रहे थे. ऐसे में संकुचन अप्रत्याशित माना जा रहा है.

इसे भी देखें : 2019 में ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा भारत

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि यह गिरावट ऐसे समय दर्ज हुई है, जबकि ब्रेक्जिट की नियोजित समयसीमा को लेकर अनिश्चितता बढ़ी हुई है. इस साल के मार्च में ही ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकल जाना था. हालांकि, यूरोपीय संघ के साथ हुए करार को संसद द्वारा खारिज किये जाने के बाद अब यह अक्टूबर में होने वाला है.

इसे भी देखें : भारत से छिना पांचवीं अर्थव्यवस्था का ताज, ब्रिटेन और फ्रांस ने लगायी एक-एक पायदान की छलांग

ब्रेक्जिट की समयसीमा को टालने के निवेदन से पहले कंपनियों ने भंडार बढ़ाने पर जोर दिया, जिससे पहली तिमाही में जीडीपी में 0.5 फीसदी की वृद्धि हुई. हालांकि, बाद में जब कंपनियों ने भंडार जमा करना बंद किया, तो इसका असर वृद्धि दर पर पड़ा. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह कहा था कि ब्रेक्जिट सुगमता से होने के बाद भी ब्रिटेन-2020 की शुरुआत में मंदी की चपेट में आ सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें