20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुच्छेद-370 निरस्त किये जाने और कमजोर ग्लोबल संकेत से 418 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई : कमजोर वैश्विक रुख और कश्मीर के ताजा घटनाक्रम को देखते हुए सोमवार को सेंसेक्स 418 अंक टूटकर 36,699.84 अंक पर आ गया. बैंकिंग, वित्तीय और धातु कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया. बंबई शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 700 अंक तक […]

मुंबई : कमजोर वैश्विक रुख और कश्मीर के ताजा घटनाक्रम को देखते हुए सोमवार को सेंसेक्स 418 अंक टूटकर 36,699.84 अंक पर आ गया. बैंकिंग, वित्तीय और धातु कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया. बंबई शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 700 अंक तक नीचे चला गया था. हालांकि, बाद में इसने कुछ नुकसान की कुछ भरपाई की और अंत में सेंसेक्स 418.38 अंक या 1.13 फीसदी के नुकसान से 36,699.84 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 36,416.79 अंक का निचला और 36,844.05 अंक के ऊंचे स्तर को छुआ.

इसे भी देखें : कश्मीर पर बड़े फैसले की आशंका से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 532 अंक गिरा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 134.75 अंक या 1.23 फीसदी के नुकसान से 10,862.60 अंक पर बंद हुआ. सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने और राज्य को दो संघ शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने के लिए अलग विधेयक पेश किया. इस दौरान राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ.

वैश्विक मुद्रा बाजारों में उथल-पुथल के बीच दोपहर के कारोबार में रुपया 90 पैसे के नुकसान से 70.50 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था. अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कंपोजिट, हांगकांग में हैंगसेंग, जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट दर्ज हुई. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.74 फीसदी के नुकसान से 61.43 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें