नयी दिल्ली : एयरटेल अफ्रीका ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने तथा लंदन स्टॉक एक्सचेंज (एलएसई) में सूचीबद्धता की योजना बनायी है. एयरटेल अफ्रीका का इरादा आईपीओ से एक अरब डॉलर यानी करीब 6,970 करोड़ रुपये जुटाने का है. कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी.
इसे भी देखें : एयरटेल ने हासिल किया नया मुकाम, 30 करोड़ पहुंचा ग्राहकों का आकड़ा
दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपति सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल की अनुषंगी एयरटेल अफ्रीका की योजना आईपीओ के तहत 25 फीसदी नये शेयर जारी करने और इन्हें लंदन स्टॉक एक्सचेंज के प्रीमियम खंड में सूचीबद्ध कराने का है. कंपनी ने कहा कि इसके अलावा, उसकी योजना नाइजीरिया में भी सूचीबद्धता की है. एयरटेल अफ्रीका ने पिछले साल टेमासेक होल्डिंग्स पीटीई, सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प और वारबर्ग पिन्कस सहित छह निवेशकों से 1.25 अरब डॉलर जुटाये थे. इस तरह कंपनी का इक्विटी मूल्य 4.4 अरब डॉलर हो गया.
हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि आईपीओ से उसका कितनी राशि जुटाने का लक्ष्य है. बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि एयरटेल अफ्रीका को इससे एक अरब डॉलर की राशि जुटने की उम्मीद है. भारती एयरटेल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि हमारी अनुषंगी कंपनी एयरटेल अफ्रीका ने आईपीओ लाने तथा लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्धता की योजना बनायी है. इस बारे में दस्तावेज ब्रिटेन के वित्तीय व्यवहार प्राधिकरण के पास जमा कराये गये हैं.
एयरटेल अफ्रीका का इरादा नये शेयर जारी कर अपने कर्ज के बोझ को कम करने का है. कंपनी अफ्रीका के 14 देशों में सेवाएं दे रही है. एयरटेल अफ्रीका के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि कंपनी अपनी पूंजी बाजार की पृष्ठभूमि बनाने को लेकर मजबूत स्थिति में है. मित्तल ने कहा कि हम अफ्रीका के बाजार में नौ साल पहले उतरे थे. आज एयरटेल अफ्रीका वहां के बाजार की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.