18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Retirement Planning: जाने 50 की उम्र में रिटायरमेंट की सुरक्षा और ग्रोथ कैसे पाएं?

Retirement Planning: रिटायरमेंट की प्लानिंग अब आसान नहीं रही है. महंगाई और अनिश्चित करियर के बीच सिर्फ EPF पर भरोसा पर्याप्त नहीं है. EPF सुरक्षित और स्थिर है, वहीं NPS लंबे समय में ग्रोथ और मार्केट का फायदा देता है. युवा NPS से बढ़त हासिल कर सकते हैं और EPF सुरक्षा देता है. उम्र बढ़ने पर मिश्रित योजना बेहतर रहती है. दोनों का संतुलन रिटायरमेंट कॉर्पस को मजबूत बनाता है. यह तरीका आपके भविष्य को महंगाई और अनिश्चितताओं से बचाते हुए सुरक्षित और बढ़त वाला बनाता है. तो आइये आज हम आपको विस्तार में बताये की आखिर कौन ज्यादा बेहतर है EPF या NPS.

Retirement Planning: आज के समय में रिटायरमेंट की प्लानिंग पहले जैसी आसान नहीं रही है. महंगाई लगातार बढ़ रही है, करियर के रास्ते अनिश्चित हैं और लंबे समय तक बचत की असली ताकत धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही है. इसलिए अब सिर्फ EPF पर भरोसा करना अक्सर पर्याप्त नहीं माना जाता है. NPS जैसी योजनाओं के विकल्प भी अब फाइनेंशियल फैसलों में अहम रोल निभाते हैं.

EPF क्यों है सुरक्षित और भरोसेमंद?


EPF यानी एंप्लॉई प्रॉविडेंट फंड ज्यादातर सैलरीड कर्मचारियों का पहला रिटायरमेंट सेफ्टी नेट है. हर महीने ऑटोमैटिक कटौती होती है और आपका बैलेंस सुरक्षित तरीके से बढ़ता है. यह मार्केट के उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रहता है, जिससे लंबी अवधि में भी आपका पैसा स्थिर रहता है. लेकिन इसकी रिटर्न रेंज काफी सीमित होती है. अगर आप अक्सर नौकरी बदलते हैं या बीच में पैसे निकालते हैं, तो आपका कॉर्पस अपेक्षा से कम बढ़ सकता है.

NPS में है ग्रोथ का मौका, पर रिस्क भी है


NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम EPF से थोड़ा अलग है. इसमें आपका एक हिस्सा इक्विटी में जाता है, जिससे लंबे समय में ज्यादा ग्रोथ हो सकती है. खासकर 20-30 की उम्र में यह मार्केट की उतार-चढ़ाव सहकर बड़ा कॉर्पस बना सकता है. लेकिन ध्यान रहे यह हर साल स्थिर नहीं दिखेगा और मार्केट फ्लक्चुएशन के दौरान बैलेंस कम भी लग सकता है.

कब क्या चुनें?


अगर आप युवा हैं तो NPS को ग्रोथ इंजन के रूप में चुन सकते हैं और EPF को सुरक्षा के लिए रख सकते हैं. 40 की उम्र में लोग अक्सर दोनों का मिश्रण अपनाते हैं ताकि रिटायरमेंट कॉर्पस मजबूत बने रहे. 50 के बाद स्थिरता ज्यादा जरूरी होती है, इसलिए EPF मुख्य भूमिका निभाता है और NPS कम इक्विटी के साथ धीरे-धीरे बढ़ता है.

दोनों को मिलाकर क्यों है फायदा?


आजकल कई लोग दोनों योजनाओं का इस्तेमाल करते हैं. EPF नीचे सुरक्षा देता है और NPS ऊपर ग्रोथ का मौका है. इस तरह रिटायरमेंट के लिए एक ऐसा बैलेंस्ड पोर्टफोलियो बनता है जो सिर्फ EPF या NPS से संभव नहीं है.

Also Read: Retirement Planning: FD रिटर्न नहीं काफी, मजबूत रिटायरमेंट प्लानिंग अभी जरूरी!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel