नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 24 दिसंबर को आईआईटी-भुवनेश्वर का उद्घाटन करेंगे. साथ ही, ओडिशा में 14,523 करोड़ रुपये निवेश वाली अन्य कई परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मोदी 24 दिसंबर को भुवनेश्वर का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मौजूदा निवेश प्रधानमंत्री मोदी की ‘पूर्वोदय’ सोच के तहत केंद्र सरकार के राज्य पर विशेष ध्यान देने की दिशा में ही अगला कदम है. पूर्वोदय के माध्यम से सरकार का लक्ष्य ओडिशा जैसे राज्यों का तेजी से सामाजिक-आर्थिक विकास करना और उन्हें देश के सबसे विकसित राज्यों के बराबर लाना है.
इसे भी पढ़ें : IIT में लड़कियों की कम संख्या से राष्ट्रपति कोविंद चिंतित, बढ़ाने की जरूरत
इन परियोजनाओं में 3,800 करोड़ रुपये की इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन की पारादीप-हैदराबाद पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का शिलान्यास शामिल है. इसके अलावा, 3,437 करोड़ रुपये की बोकारो से अंगुल की पाइपलाइन बिछाने की भी योजना है. यह जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो धामरा पाइपलाइनों को जोड़ेगी. मोदी बरहमपुर में 1,583 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च की भी आधारशिला रखेंगे.
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच के चंडीखोले-भदरक खंड (1,492 करोड़ रुपये)के छह लेन मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग-42 के कटक-अंगुल खंड (1,991 करोड़ रुपये) के चार लेन मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच के 132.14 किलोमीटर लंबे भुवनेश्वर-पुइनटोला खंड के छह लेन मार्ग के साथ भुवनेश्वर में ईएसआईसी अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे खोरडा में एक रैली को भी संबोधित कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.