नयी दिल्ली : अच्छे दिन की कामना कर रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर है, प्याज के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है. देश की सबसे बड़ी नासिक मंडी में प्याज की खरीद-बिक्री रुक गयी है. सूत्रों के अनुसार मजदूरी को लेकर विवाद के कारण नासिक मंडी में प्याज की खरीद-बिक्री रुक गई है.
यहां काम करने वाले अपनी मजदूरी बढ़ाने के लिए हड़ताल में चले गये हैं. साथ ही टैक्स बढ़ाये जाने पर भी मजदूर नाराज हैं. रतलब है कि नासिक में भारत की सबसे बड़ी प्याज मंडी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.