नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की अगस्त में बिक्री 3.4 प्रतिशत गिरकर 1,58,189 वाहन रही. कंपनी ने पिछले वर्ष अगस्त में 1,63,701 वाहनों की बिक्री की. कंपने ने बयान में कहा कि अगस्त में उसकी घरेलू बिक्री 2.8 प्रतिशत गिरकर 1,47,700 वाहन रही, जो पिछले वर्ष इसी महीने में 1,52,000 इकाई थी.
इस दौरान, मारुति ने आल्टो और वैगनआर समेत 35,895 छोटी कार बेची. यह पिछले वर्ष की तुलना में 1.3 प्रतिशत अधिक है. पिछले वर्ष अगस्त में उसने 35,428 छोटे वाहन बेचे थे. स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 3.6 प्रतिशत गिरकर 71,364 वाहन रही, जो पिछले वर्ष अगस्त में 74,012 इकाई थी.
मध्यम आकार की सियाज की बिक्री 6,457 वाहन से बढ़कर 7,002 इकाई हो गयी. इसमें 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई. विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा समेत उपयोगिता वाहनों की बिक्री 16.2 प्रतिशत गिरकर 17,971 इकाई रही, जो पिछले वर्ष अगस्त में 21,442 इकाई थी. कंपनी ने अगस्त में 10,489 वाहनों का निर्यात किया, जो कि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 11,701 वाहन से 10.4 प्रतिशत कम है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

