20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में ब्याज दर वृद्धि से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 126 अंक गिरा

मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने के बाद निवेशकों के सतर्कता बरतने से तीन दिनों की लगातार तेजी के बाद आज घरेलू शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में गिरावट में रहे. बंबई शेयर बाजार (बीएसइ) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 126.09 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 35,613.07 अंक पर […]

मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने के बाद निवेशकों के सतर्कता बरतने से तीन दिनों की लगातार तेजी के बाद आज घरेलू शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में गिरावट में रहे. बंबई शेयर बाजार (बीएसइ) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 126.09 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 35,613.07 अंक पर रहा. सूचना प्रौद्योगिकी, सार्वजनिक कंपनियां, तेल एवं गैस, प्रौद्योगिकी, बैंकिंग और रियल्टी समूह के शेयरों में गिरावट देखी गयी. पिछले तीन कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 295.49 अंक मजबूत हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 35.95 अंक यानी 0.33 प्रतिशत गिरकर 10,820.75 अंक पर रहा.

ब्रोकरों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा कल ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत तेजी करने के बाद निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं. यह इस साल ब्याज दर में दूसरी बढ़ोतरी है। फेड रिजर्व ने इस साल दो और बार तथा अगले साल चार बार ब्याज दर बढ़ाने के संकेत दिये हैं. सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एक्सिस बैंक, टीसीएस, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आइसीआइसीआई बैंक, अडाणी पोर्ट्स , कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और एलएंडटी के शेयर शुरुआती कारोबार में 1.08 प्रतिशत तक गिरे. एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हांग कांग का हैंग सेंग 0.75 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.47 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.28 प्रतिशत गिरावट में रहे. अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज भी कल 0.47 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ था.

शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे मजबूत

मुंबई : विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे मजबूत होकर 67.57 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. डीलरों ने कहा कि बैंकों एवं निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से भी रुपये को तेजी मिली है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने तथा इस साल दो और बार एवं 2019 में चार बार बढ़ाने के संकेत देने के बावजूद विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में नरमी रही. पिछले कारोबारी दिवस रुपया 16 पैसे लुढ़ककर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर पर 67.65 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 126.09 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 35,613.07 अंक पर रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें