22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेषज्ञ की राय : शेयर बाजार में भी लागू होते हैं जीवन के सारे प्रमुख सिद्धांत, जानें

II शशांक भारद्वाज II वीपी सह रीजनल हेड, च्वाइस ब्रोकिंग shashank.bharadwaj@ choiceindia.com अगर गौर करें तो पायेंगे की जीवन के सभी मुख्य सिद्धांत शेयर बाजार पर भी लागू होते हैं. पर निवेशक शेयर बाजार में इन सिद्धांतों को आमतौर पर व्यवहार में लाते ही नहीं. जैसे बिना पूरी जानकारी लिये काम नहीं करना चाहिए. यह […]

II शशांक भारद्वाज II
वीपी सह रीजनल हेड, च्वाइस ब्रोकिंग
shashank.bharadwaj@ choiceindia.com
अगर गौर करें तो पायेंगे की जीवन के सभी मुख्य सिद्धांत शेयर बाजार पर भी लागू होते हैं. पर निवेशक शेयर बाजार में इन सिद्धांतों को आमतौर पर व्यवहार में लाते ही नहीं. जैसे बिना पूरी जानकारी लिये काम नहीं करना चाहिए. यह एक सर्वमान्य सिद्धांत है. यानी व्यक्ति को वही काम करना चाहिए जिसके विषय में उसे पूरी जानकारी हो. तभी वह उस कार्य में सफल होता है. देखा गया है कि शेयर बाजार या फाइनेंसियल मार्केट में आम लोग बिना पर्याप्त जानकारी के निवेश करने लगते हैं.
उन्हें पता नहीं होता कि कपंनी कैसी है, उसके प्रोमोटर्स कैसे हैं, कंपनी का प्रोसपेक्ट वर्तमान हालात में सकारात्मक है कि नहीं, टेक्निकल चार्ट पर शेयर में तेजी या मंदी का रुख है तो उसका क्या कारण है, देशी और विदेशी आर्थिक कारक और वातावरण कैसा है, कंपनी जिस सेक्टर से जुड़ी हुई है, उस सेक्टर का वर्तमान समय में क्या स्थिति है और भविष्य में कैसी होने की संभावना है आदि आदि दर्जनों कारक एवं आयाम ऐसे हैं जिनकी जानकारी के बिना शेयर बाजार और फाइनेंसियल सर्विस में सफल निवेश अत्यंत मुश्किल काम है.
एक यह भी सिद्धांत है कि हमेशा विशेषज्ञों के साथ रहिये (be with experts) : किसी भी विशेषज्ञ को अपने क्षेत्र विशेष का ज्ञान होता है और विशेषज्ञता चीजों को तराशती है व अच्छा परफॉरमेंस देती है. जिस तरह व्यक्ति को जीवन में डॉक्टर, सीए, वकील, शिक्षक, इंजीनियर, आर्किटेक्ट आदि विशेषज्ञों की जरूरत रहती है और वे उनका साथ बनाये रखते हैं, वैसे ही वित्तीय मामलों में वित्तीय विशेषज्ञ का साथ जरूर लेना चाहिए. वे अपने ज्ञान व अनुभव पर सही मार्गदर्शन कर सकते हैं.
जीवन में चुनाव (selection) का भी बहुत महत्व होता है और सफलता में उसकी महती भूमिका होती है. इसलिए शेयर बाजार और वित्तीय सेवाओं में भी अपने निवेश सलाहकार का चयन करते समय अत्यंत सावधानी रखनी चाहिए.
विभिन्न मानकों पर उनको कसौटी पर जांचने की जरूरत भी है, जैसे अनुभव, नॉलेज, प्रतिबद्धता, शेयर बाजार का ज्ञान, आपके हित की प्राथमिकता आदि. स्मरण रखिए, चयन अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह सामयिक आयामों पर होने चाहिए.
एक सिद्धांत यह भी कहता है कि मनुष्य को अपनी क्षमता के अनुरूप ही कार्य करना चाहिए तथा अति से बचना चाहिए. भोजन कितना भी अच्छा हो, अगर आप बहुत ज्यादा खा लेंगे, तो वह जहर हो सकता है. संस्कृत में भी कहा गया है कि अति सर्वत्र वर्जयेत् अर्थात अति सभी जगह निषिद्ध है. शेयर बाजार में आम निवेशक इसकी अवहेलना कर जाते हैं और अपनी क्षमता से अधिक का सौदा कर लेते हैं. इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ जाता है. इससे बचना चाहिए.
ऐसे ही लालच बुरी बला, जुआ में कोई नहीं जीतता, धैर्य का फल मीठा होता है, अत्यधिक अपेक्षा का भाव न रखना आदि भी शेयर बाजार पर लागू होते हैं. पर देखा गया है कि आम निवेशक इसका चिंतन-मनन नहीं करते और सफल निवेशक नहीं बन पाते हैं. जैसे जीवन में सफलता के लिए भी कुछ स्वयंसिद्ध सिद्धांतों का पालन आवश्यक है, वैसे ही शेयर बाजार में भी इस सिद्धांतों का अनुपालन करना चाहिए. आपको यह आश्चर्यजनक लग सकता है, पर यह सत्य है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें