मुंबई : रुपये में मजबूती के बीच चुनिंदा शेयरों में लिवाली के बल पर आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 83 अंक से अधिक चढ़ा. इसी के साथ सेंसेक्स में लगातार पांच कारोबारी सत्र से जारी गिरावट का सिलसिला भी थम गया. कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने से कल रात अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. इसका असर अधिकतर एशियाई शेयर बाजारों में भी दिखा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 83.74 अंक यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 34,699.87 अंक पर पहुंच गया. पिछले पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 940.58 अंक गिरा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 24.25 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 10,540.95 अंक पर पहुंच गया. अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, कल घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,190.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी निवेशकों ने 496.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. एशियाई बाजारों में, सिंगापुर का शेयर बाजार 0.04 प्रतिशत और ताइवान बाजार 0.08 प्रतिशत चढ़ा जबकि जापान का निक्केई सूचकांक 0.01 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.47 प्रतिशत गिरा. वहीं, अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति पर 1.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ.
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे चढ़ा
मुंबई: निर्यातकों एवं बैंकों की ताजी बिकवाली से आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 67.97 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी तथा निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपया को समर्थन मिला. इसके अलावा, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने की उम्मीद को लेकर भी निवेशकों ने सकारात्मक रुख अपनाया, इसके चलते घरेलू शेयर बाजार में भी शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली. इसका असर रुपये पर भी पड़ा. कल के कारोबारी दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर 16 महीने के निचले स्तर पर 68.12 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 43.50 अंक यानी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 34,659.63 अंक पर पहुंच गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.