मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 300 अंक लुढ़ककर 34,848.30 अंक पर बंद हुआ. कर्नाटक में राजनीतिक अनिश्चितता तथा वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख के बीच चौतरफा बिकवाली से बाजार में गिरावट दर्ज की गयी. नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 10,600 स्तर के नीचे बंद हुआ. विदेशी संस्थागत कोषों की बिकवाली जारी रहने तथा वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के दाम में तेजी से भी प्रमुख सूचकांकों में गिरावट आयी.
इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स में गिरावट से निवेशकों के एक लाख करोड़ रुपये डूबे
कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा सरकार के सदन में शनिवार को बहुमत साबित करने को लेकर निवेशकों में संदेह की स्थिति है. सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक विधानसभा में शाम चार बजे बहुमत साबित करने को कहा है. इससे पहले, राज्यपाल ने येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने को जेकर 15 दिन का समय दिया था. येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री के रूप में गुरूवार को शपथ ली थी.
30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर खुला और कारोबारी सत्र के अधिकतर समय में गिरावट का रुख रहा. अंत में यह 300.82 अंक या 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 34,848.30 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स 407.59 अंक टूटा था. 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 86.30 अंक या 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 10,596.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,589.10 से 10,674.95 अंक के बीच रहा.
सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 687.49 अंक या 1.93 फीसदी टूटा. वहीं, एनएसई निफ्टी 210.10 अंक या 1.94 फीसदी नीचे आया. फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान बढ़ने से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का तिमाही परिणाम बेहतर नहीं रहने से उनके शेयरों में बिकवाली दबाव देखा गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.