मुंबई : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की. सेंसेक्स ने 100 अंक की बढ़त के साथ शुरुआत की और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,750 अंककेपार पहुंच गया. हालांकि बाद में बाजार में थोड़ी गिरावट आयी. 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 35, 328 अंक पर और निफ्टी 10, 744 अंक पर कारोबार कर रहा था.
आज पीसी ज्वेलर्स के शेयर ने सबसे तेज छलांग लगायी. शुरुआती कारोबारी सत्र में ही इसक शेयर 18 प्रतिशत तक ऊपर चले गया,हालांकिबादमें यह बढ़त छह प्रतिशत के आसपास सीमित रह गयी. इसके साथ ही अच्छे नतीजों के कारण एशियन पैंट्स के शेयरों में अच्छा उछाल आया. यह शेयर 4.61 प्रतिशत ऊपर चला गया. इसके अलावा हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आइओसी, बीपीसीएल व जी लिमिटेड के शेयर में अच्छी तेजी देखी गयी. इनके शेयर तीन से डेढ़ प्रतिशत तक चढ़े.
वहीं, भारती एयरटेल, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा एवं बजाज ऑटो के शेयर निफ्टी पर टॉप लूजर बने. इनके शेयर में पौने पांच से आधा प्रतिशत तक की गिरावट आयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.