मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद लाल निशान पर पहुंच गया. कमजोर वैश्विक रुख के चलते सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में करीब 100 अंक नीचे गिर गया. 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 103.41 अंक चढ़ा, लेकिन निवेशकों की मुनाफा वसूली से कुछ ही देर में 118.75 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 34,984.39 अंक पर रह गया. कल के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 73.28 अंक गिरा था.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में बढ़त के साथ खुलने के बाद 33.06 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 10,646.05 अंक पर आ गया. ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता के नतीजों और अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट पर निवेशकों के करीबी नजर बनाए रखने से अन्य एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा, जिसने यहां गिरावट का समर्थन किया. इसके अतिरिक्त शुरुआती कारोबार में मुनाफा वसूली ने भी बाजार को प्रभावित किया.
तात्कालिक आंकड़ों के मुताबिक कल विदेशी निवेशकों ने 148.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 578.92 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की. अन्य एशियाई बाजारों में, हांग कांग का हेंग सेंग 0.74 प्रतिशत जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 0.26 प्रतिशत गिर गया. अमेरिका का डाउ जोंस इंड्रस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति पर 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ.
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर
मुंबई: अमेरिका एवं चीन के बीच व्यापार बैठक के नतीजे और मासिक रोजगार रिपोर्ट आने से पहले अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसा चढ़कर 66.63 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. मुद्रा डीलरों ने कहा कि निर्यातकों और बैंकों के अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली और चीनी – अमेरिकी अधिकारियों के बीच जारी व्यापार वार्ता के चलते अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से रुपये को समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि निवेशक अप्रैल के लिए आने वाले अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट पर नजर बनाए हुए हैं. कल के कारोबारी दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया महज दो पैसे बढ़कर 66.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.