11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेयर बाजार में पिछले पांच सत्रों की गिरावट पर लगा विराम, सेंसेक्स 74 अंक चढ़ा

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में पिछले पांच सत्रों की गिरावट पर मंगलवारको विराम लगा तथा सेंसेक्स 74 अंक के लाभ के साथ 32,996.76 अंक पर बंद हुआ. आईटी, दूरसंचार और वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी लौटी. इसके अलावा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार धारणा को बल मिला. […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में पिछले पांच सत्रों की गिरावट पर मंगलवारको विराम लगा तथा सेंसेक्स 74 अंक के लाभ के साथ 32,996.76 अंक पर बंद हुआ. आईटी, दूरसंचार और वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी लौटी. इसके अलावा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार धारणा को बल मिला.

निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नये चेयरमैन जेरोम पावेल की पहली बैठक पर है. आईटी और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों के बल पर सेंसेक्स शुरुआती नुकसान से उबरकर लाभ के साथ बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 33,000 अंक के स्तर को फिर पाने के बाद 33,102.74 अंक तक गया. टीसीएस, विप्रो और इन्फोसिस के शेयरों की जोरदार मांग रही. अंत में सेंसेक्स 73.64 अंक या 0.22 प्रतिशत के लाभ से 32,996.76 अंक पर बंद हुआ. अमेरिका में ब्याज दरों में वृद्धि की संभावना के बीच पिछले पांच दिनों में सेंसेक्स 994.82 अंक टूटा था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.10 अंक या 0.30 प्रतिशत के लाभ से 10,124.35 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 10,155.65 अंक का उच्चस्तर तथा 10,049.10 अंक का निचला स्तर भी छुआ. इस बीच शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 292.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 191.52 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel