मुंबई : शेयर बाजारों में छह दिन से जारी गिरावट के सिलसिले पर गुरुवार को ब्रेक लगा और सेंसेक्स 318 अंक की छलांग के साथ 33,351 अंक पर पहुंच गया. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बाजार भागीदारों ने हालिया गिरावट वाले शेयरों में लिवाली की जिससे बाजार में तेजी आयी. ब्रोकरों ने कहा कि व्हाइट हाउस ने संकेत दिया है कि वह धातुओं पर शुल्क लगाने की अपनी विवादास्पद योजना को कुछ नरम करेगा.
इससे वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका कम हुई है. शॉर्ट कवरिंग से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में दोपहर के कारोबार में तेजी आयी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज पूरे दिन सकारात्मक दायरे में रहा और इसने 33,439.97 अंक का उच्चस्तर भी छुआ. अंत में सेंसेक्स 318.48 अंक या 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,351.57 अंक पर बंद हुआ.
यह 23 फरवरी के बाद सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है. इससे पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 1,412.66 अंक टूटा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी एक बार फिर 10,200 अंक के स्तर के पार निकल गया. कारोबार के दौरान इसने 10,270.35 अंक का उच्चस्तर भी छुआ. अंत में निफ्टी 88.45 अंक या 0.87 प्रतिशत के लाभ से 10,242.65 अंक पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान यह 10,146.40 अंक के निचले स्तर तक भी आया. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 409.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, वही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 719.78 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.