19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पतीले में पलीताः दिवाली से पहले देश में फूटा प्याज बम, लासलगांव में 10 दिन के अंदर 80 फीसदी तक बढ़ गयीं कीमतें

नयी दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिवाली में भले ही पटाखे न फोड़े जायें, लेकिन देश में त्योहारी सीजन के शुरू होते ही दिवाली के पहले प्याज बम फूटने लगा है. आलम यह है कि महाराष्ट्र के नासिक के लासलगांव स्थित देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी में […]

नयी दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिवाली में भले ही पटाखे न फोड़े जायें, लेकिन देश में त्योहारी सीजन के शुरू होते ही दिवाली के पहले प्याज बम फूटने लगा है. आलम यह है कि महाराष्ट्र के नासिक के लासलगांव स्थित देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. यहां के थोक व्यापारियों का कहना है कि दिवाली तक प्याज की कीमतें एेसी ही बढ़ती ही रहेंगी. लासलगांव कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के थोक प्याज व्यापारियों ने कहा कि मांग और आपूर्ति के बीच बढ़ते अंतर से प्याज के दाम बढ़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि नासिक स्थित एपीएमसी में पिछले 10 दिनों में प्याज की कीमत औसतन 80 फीसदी बढ़ गयी है.

इसे भी पढ़ेंः क्या फिर से प्याज कर रहा है रुलाने की तैयारी ? पढ़ें क्या कर रही है सरकार

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, सोमवार को बाजार खुलने पर इसमें 21.33 फीसदीकी वृद्धि दर्ज की गयी. शुक्रवार को प्याज औसतन 2,020 रुपये प्रति क्विंटल था, जो सोमवार को बढ़कर 2,451 रुपये प्रति क्विंटल हो गया. एपीएमसी सूत्रों के मुताबिक, प्याज के थोक मूल्य में बढ़ोतरी का असर कुछ दिनों में खुदरा बिक्री पर भी दिखने लगेगी. नासिक में खुदरा प्याज 30 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है और कुछ दिनों में भाव 35 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकता है. हालांकि, देश के दूसरे हिस्सों में प्याज 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकता है.

अग्रेजी के अखबार टाइम्स आॅफ इंडिया के अनुसार, लासलगांव एपीएमसी के चेयरमैन जयदत्त होलकर ने कहा कि आपूर्ति में कमी के कारण देश के दक्षिणी हिस्से से प्याज की मांग बहुत बढ़ गयी है. इससे नासिक में प्याज की थोक कीमतें बढ़ी हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि दिवाली के दौरान लासलगांव समेत प्याज की नीलामी करनेवाली जिले की दूसरी एपीएमसी एक सप्ताह तक बंद रहेंगी. इसलिए थोक व्यापारियों ने प्याज की कीमत बढ़ा दी है.

अखबार के अनुसार, सोमवार को लासलगांव मंडी में करीब 8,000 क्विंटल प्याज की बोली लगी. शुक्रवार को लासलगांव एपीएमसी में 21,000 क्विंटल प्याज की बोली लगी थी. एपीएमसी सूत्र का कहना है कि अभी जो प्याज मार्केट में आ रहा है, उसकी खेती मार्च-अप्रैल में हुई थी. गरमा फसल पांच से छह महीने ही दुरुस्त रह पाता है और किसान बेहतर मूल्य पाने की उम्मीद में प्याज का भंडारण करना पसंद करते हैं. वैसे तो बारिश की वजह से प्याज का 20 फीसदी स्टॉक बर्बाद हो गया, फिर भी किसानों के पास अब भी पर्याप्त मात्रा में प्याज होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel