17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूडीज की रिपोर्टः कीमतें कम होने के बावजूद भारत में ईंधन की दरें सिंगापुर से ढाई गुना अधिक

नयी दिल्लीः पेट्रोल और डीजल की कीमत में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती के बावजूद भारत में इनकी कीमत सिंगापुर के मानक से करीब दोगुना अधिक है. वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी मूडीज इंवेस्टर सर्विस ने शनिवार को यह बात अपनी एक रिपोर्ट में कही है. सरकार ने इसी हफ्ते डीजल और पेट्रोल की कीमत […]

नयी दिल्लीः पेट्रोल और डीजल की कीमत में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती के बावजूद भारत में इनकी कीमत सिंगापुर के मानक से करीब दोगुना अधिक है. वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी मूडीज इंवेस्टर सर्विस ने शनिवार को यह बात अपनी एक रिपोर्ट में कही है. सरकार ने इसी हफ्ते डीजल और पेट्रोल की कीमत में कमी लाने के लिए उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की है. इससे दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 68.38 रुपये प्रति लीटर रह गयी, जो पहले 70.88 रपये प्रति लीटर थी. इसी प्रकार डीजल की कीमत अब 59.14 रुपये से घटकर 56.89 रुपये रह गयी.

इसे भी पढ़ेंः पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर हरभजन ने ट्‌वीट किया – झूम ले या घूम ले …

वित्तीय सेवा कंपनी मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत में पेट्रोल और डीजल का खुदरा मूल्य सिंगापुर के मानक से क्रमश: करीब ढाई और दोगुना है. ईंधन के बिक्री मूल्य का करीब 42 से 50 फीसदी हिस्सा अभी भी कर के रूप में सरकार के पास जायेगा. ईंधन की कीमत में कमी से भारत में पेट्रोल-डीजल की मांग बढ़ सकती है, जिसका लाभ तेल विपणन कंपनियों को होगा और इसके परिणामस्वरूप उनकी आय में वृद्धि होगी.

वहीं दूसरी आेर, कहा यह भी जा रहा है कि अमेरिकी कच्चे तेल का भारत को निर्यात किये जाने से दोनों देशों में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे तथा आर्थिक स्थिरता एवं राष्ट्रीय सुरक्षा में वृद्धि होगी. अमेरिका के ऊर्जा मंत्री रिक पेरी ने अमेरिकी कच्चे तेल की पहली खेप ओड़िशा पहुंचने के कुछ दिनों बाद यह बात कही. यह खेप लुइसियाना प्रांत के सेंट जेम्स तथा टेक्सास के फ्रीपोर्ट से पिछले महीने रवाना हुई थी और ओड़िशा के पारादीप बंदरगाह पर दो अक्तूबर को पहुंची थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें