11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का निर्यात अगस्त में 10.29 फीसदी बढ़ा, व्यापार घाटा में भी वृद्धि

नयी दिल्ली : निजी निवेश की कमी और एनपीए से जूझ रहे देश के लिए राहत भरी खबर है. देश के निर्यात में अगस्त में 10.29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है और कुल 23.81 अरब डॉलर का निर्यात किया गया, जबकि जुलाई में यह 22.5 अरब डॉलर था. पिछले साल (2016) के जुलाई […]

नयी दिल्ली : निजी निवेश की कमी और एनपीए से जूझ रहे देश के लिए राहत भरी खबर है. देश के निर्यात में अगस्त में 10.29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है और कुल 23.81 अरब डॉलर का निर्यात किया गया, जबकि जुलाई में यह 22.5 अरब डॉलर था. पिछले साल (2016) के जुलाई महीने में कुल 21.59 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था. निर्यात में पिछले 12 महीनों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली.

जीएसटी सेस का असर : हुंडई और फिएट क्रिसलर ने बढ़ायी कारों के दाम

गौरतलब है कि जुलाई माह में भी देश के निर्यात में अच्छी वृद्धि देखी गयी थी. सरकारी आंकडों के अनुसार मुख्य रूप से पेट्रोलियम उत्पादों, इंजीनियरिंग और रसायन निर्यात में वृद्धि से कुल निर्यात बढा है. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के अनुसार अगस्त में आयात भी 21.02 प्रतिशत बढकर 35.46 अरब डालर हो गया जो एक साल पहले इसी महीने में 29.3 अरब डालर था. आलोच्य महीने में व्यापार घाटा बढकर 11.64 अरब डालर हो गया. मुख्य रूप से सोने का आयात बढने से व्यापार घाटा बढा है.
सोने का आयात अगस्त महीने में 69 प्रतिशत की वृद्धि
सोने का आयात अगस्त महीने में 69 प्रतिशत बढकर 1.88 अरब डालर रहा. अगस्त माह में तेल का आयात भी 14.22 प्रतिशत बढकर 7.75 अरब डालर हो गया. अप्रैल-अगस्त के दौरान कुल निर्यात 8.57 प्रतिशत बढकर 118.57 अरब डालर रहा जबकि आयात 26.63 प्रतिशत बढकर 181.71 अरब डालर पर पहुंच गया. इससे व्यापार घाटा बढकर 63.14 अरब डालर पर पहुंच गया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें