30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बैंकिंग और वित्तीय कंपनियां म्यूचुअल फंडों की पहली पसंद, अच्छे रिटर्न की वजह से आयी तेजी

म्यूचुअल फंडों की इक्विटी स्कीम का 31.2% इस सेक्टर में निवेश किया गया अच्छे रिटर्न की वजह से इन दोनों सेक्टर में आयी तेजी राजेश कुमार बैंकिंग व वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनियां म्यूचुअल फंडों की पहली पसंद बन गयी हैं. इस सेक्टर में आयी तेजी की वजह से पिछले कुछ वर्षों में निवेशकों को […]

म्यूचुअल फंडों की इक्विटी स्कीम का 31.2% इस सेक्टर में निवेश किया गया
अच्छे रिटर्न की वजह से इन दोनों सेक्टर में आयी तेजी
राजेश कुमार
बैंकिंग व वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनियां म्यूचुअल फंडों की पहली पसंद बन गयी हैं. इस सेक्टर में आयी तेजी की वजह से पिछले कुछ वर्षों में निवेशकों को म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम से अच्छे रिटर्न मिले हैं. सारे म्यूचुअल फंडों की इक्विटी स्कीम का 31.2% इस सेक्टर में निवेश किया गया है, यानी 228,272.88 करोड़ रुपये बैंकिंग व वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनियों में निवेश किये गये. म्यूचुअल फंड द्वारा शेयर मार्केट में कुल निवेश 7,31,632.12 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
भारत में हो रहे आर्थिक सुधार एवं उदारीकरण की वजह से आज बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनियां म्यूचुअल फंडों की पसंदीदा सेक्टर बन गयी हैं. पिछले कुछ वर्षों से इस सेक्टर में आयी तेजी की वजह से म्यूचुअल फंड की कुछ स्कीम रिटर्न देने में सफल रही है.
-ललित त्रिपाठी, शेयर बाजार विशेषज्ञ
टॉप फाइव सेक्टर
सेक्टर हिस्सेदारी निवेश
बैंकिंग व वित्तीय सेवाएं 31.2% 228,272.88
ऑटोमोबाइल्स 6.37% 46,571.51
सॉफ्टवेयर 6.34% 46372.58
कंज्यूमर नन ड्यूरेबल्स 6.01% 43983.59
फार्मास्यूटिकल्स 5.71% 41807.95
नोट : निवेश करोड़ रुपये में. यह आंकड़ा सेबी का है.
ऑटोमोबाइल्स सेक्टर दूसरे व सॉफ्टवेयर तीसरे स्थान पर
दूसरे नंबर पर ऑटोमोबाइल्स सेक्टर है. इस सेक्टर में कुल निवेश का 6.37 फीसदी यानी 46,571.51 करोड़ रुपये निवेश हुआ है. तीसरे नंबर पर सॉफ्टवेयर सेक्टर है. इसमें 46372.58 करोड़ रुपये और चौथे नंबर पर कंज्यूमर नन ड्यूरेबल्स सेक्टर है. इसमें 43983.59 करोड़ रुपये निवेश हो रहा है. वहीं पांचवें नंबर पर फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर है. इस सेक्टर में 41807.95 करोड़ रुपये निवेश किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें