ePaper

War 2 Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर गरजी वॉर 2, ऋतिक और एनटीआर ने सलमान की फिल्म भारत को पछाड़ा

23 Aug, 2025 1:35 pm
विज्ञापन
War 2 Worldwide Collection

वॉर 2 ने तोड़ा सलमान खान की इस फिल्म का रिकॉर्ड, तसवीर- इंस्टाग्राम

War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते हो गए. फिल्म भले ही स्लो पड़ गई है, लेकिन फिर भी ये कई मूवीज के रिकॉर्ड अब भी तोड़ रही है. अब वॉर 2 ने सलमान खान की एक बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

विज्ञापन

War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 ने शुरुआती दिनों में जोरदार कमाई की. अब फिल्म की रफ्तार टिकट खिड़की पर अब कुछ धीमी पड़ गई हो. फिल्म का क्लैश रजनीकांत की मूवी कुली से हुई. हालांकि कुली कलेक्शन के मामले में वॉर 2 से आगे चल रही है. फिलहाल ऋतिक की मूवी ने दुनियाभर में सलमान खान की फिल्म भारत के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.

सलमान खान की फिल्म भारत को वॉर 2 ने छोड़ा

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म भारत (321 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि, फिल्म अभी भी द कश्मीर फाइल्स (341 करोड़) और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (355 करोड़) से पीछे है. मौजूदा रफ्तार को देखते हुए इसका लाइफटाइम कलेक्शन 400 करोड़ से कम रहने की संभावना है, जबकि फिल्म की लागत ही करीब 400 करोड़ बताई जा रही है.

भारत में कितनी हुई वॉर 2 की कमाई

ऋतिक रोशन की वॉर 2 ने रिलीज के नौवें दिन भारत में कुल 208 करोड़ नेट (249 करोड़ ग्रॉस) की कमाई कर ली है. फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और तमिल डब वर्जन में भी रिलीज हुई थी. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक 154 करोड़ नेट की मजबूत कमाई की है. स्वतंत्रता दिवस और वीकेंड की छुट्टियों का भी फिल्म को खास फायदा मिला. जूनियर एनटीआर जैसे बड़े स्टार की मौजूदगी के बावजूद तेलुगु वर्जन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. ट्रेड फिगर्स के अनुसार, यह वर्जन सिर्फ 53 करोड़ नेट तक ही सीमित रहा, जबकि YRF का दावा है कि डब्ड कलेक्शन 63 करोड़ तक पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: तलाक की चर्चाओं के बीच स्टाइलिश अंदाज में दिखे गोविंदा, एयरपोर्ट पर किसे दिया फ्लाइंग KISS?

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें