ePaper

War 2 OTT Release: थिएटर्स में हुई मिस? अब ओटीटी पर देख सकेंगे ‘वॉर 2’, जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी ऋतिक-जूनियर एनटीआर की स्पाई-थ्रिलर

8 Oct, 2025 4:09 pm
विज्ञापन
War 2 OTT Release

वॉर 2 ओटीटी रिलीज, फोटो- इंस्टाग्राम

War 2 OTT Release: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई-थ्रिलर 'वॉर 2' अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. जानें कब और कहां देखें ये एक्शन से भरपूर फिल्म. साथ ही बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी पढ़े.

विज्ञापन

War 2 OTT Release: 2025 की मच अवेटेड स्पाई एक्शन-थ्रिलर वॉर 2 अब थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दस्तक दे रही है. ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब दर्शकों के लिए घर बैठे देखने का मौका लेकर आ रही है. फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा अडवाणी और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस बीच आइए इसके स्ट्रीमिंग डिटेल्स से लेकर बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

कब और कहां देखें वॉर 2?

फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज किया जा रहा है. नेटफ्लिक्स ने बुधवार को अपने आधिकारिक अकाउंट पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, “दोगुना गुस्सा. दोगुना उत्पात. युद्ध के लिए तैयार हैं? देखिए War 2, 9 अक्टूबर से सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.”

इसका मतलब है कि जो दर्शक फिल्म को थिएटर में मिस कर गए थे, वे अब कल यानी 9 अक्टूबर 2025 से वॉर 2 को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

वॉर 2 को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और यह YRF के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है. फिल्म में कबीर यानी ऋतिक रोशन और राम यानी जूनियर एनटीआर की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली थी. हालांकि, रिलीज के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स ने फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया.

करीब 325-400 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म की शुरुआत धमाकेदार रही थी और पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ रुपये कमा लिए थे. लेकिन रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ से कड़ी टक्कर के चलते इसकी कमाई बाद में धीमी पड़ गई और भारत में टोटल नेट कलेक्शन- 236.55 करोड़ पर सिमटा. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 364.35 करोड़ रहा, जिसके बाद फिल्म को एवरेज परफॉर्मर माना गया है.

वॉर 2 बनाम कुली में से किसने ज्यादा कमाया?

कुली (285.01 करोड़)

वॉर 2 से किस साउथ सुपरस्टार ने बॉलीवुड डेब्यू किया?

जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा.

यह भी पढ़े: Kantara Chapter 1 का हिस्सा बनने पर ऋषभ शेट्टी की पत्नी ने किया इमोशनल पोस्ट, बोलीं- इतनी गहरी, मौलिक और दिव्य कहानी

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें