ePaper

War 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने पर छलका जूनियर एनटीआर का दर्द, बोले- ये लोग मुझे स्वीकार करेंगे?

11 Aug, 2025 6:22 pm
विज्ञापन
Jr. Ntr on bollywood debut from War 2

Jr. Ntr on bollywood debut from War 2

War 2 से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. यह स्पाई-थ्रिलर फिल्म 14 अगस्त को कई भाषाओं में रिलीज होगी. ऐसे में अब फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में जूनियर एनटीआर ने हिंदी सिनेमा में काम करने के अपने अनुभव को साझा किया है.

विज्ञापन

War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ अब कुछ दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म 14 अगस्त को कई भाषाओं में रिलीज होगी. साथ ही यह उसी दिन आने वाली रजनीकांत की ‘कुली’ से क्लैश भी करेगी.

इस फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे वक्त से कर रहे हैं. इसकी खास वजह यह भी है कि इस फिल्म से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. अब उन्होंने इसके प्री-रिलीज इवेंट में हिंदी सिनेमा के अपने अनुभव को साझा किया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

बॉलीवुड डेब्यू से क्यों डरे हुए हैं जूनियर एनटीआर?

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी भी हैं. अब हाल ही में फिल्म के रिलीज से कुछ दिन पहले हैदराबाद में ‘वॉर 2’ का प्री-रिलीज इवेंट हुआ. इस दौरान जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर सता रहे डर के बारे में बात की.

उन्होंने कहा, ‘मैं साउथ इंडिया से हूं और एसएस राजामौली का शुक्रिया, जिन्होंने साउथ और नॉर्थ के बीच की कई सीमाओं को मिटा दिया, जो सिर्फ फिल्में हैं. लेकिन हर साउथ इंडियन के मन में एक शंका होती है- क्या ये लोग मुझे स्वीकार करेंगे? मुझे खुले दिल से एक्सेप्ट करने के लिए और पहले दिन मुझे जो खूबसूरती से गले लगाया, उसके लिए शुक्रिया. ये फिल्म एनटीआर के हिंदी सिनेमा में आने के बारे में नहीं है, बल्कि ऋतिक के तेलुगू सिनेमा में आने के बारे में है.’

‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग से धूम

वॉर 2 फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में सिर्फ भारत में 59422 टिकट बेच दिए हैं. फिल्म की आईमैक्स 2डी से लेकर डॉल्बी सिने तक के कई फॉर्मेट में बुकिंग हुई है, जिसके बाद इस फिल्म ने 2.14 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वॉर 2 को यशराज फिल्म्स की तरफ से प्रोड्यूस किया जा रहा है, जिसमें आशुतोष राणा, अनिल कपूर भी नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़े: Box Office Report: सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2 या सैयारा? बॉक्स ऑफिस पर किसकी बादशाहत और कौन हुआ फुस्स

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें