War 2 के डायरेक्टर ने फिल्म में ऋतिक-एनटीआर की भिड़ंत पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अगले लेवल पर…

War 2
War 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की धमाकेदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभालने वाले अयान मुखर्जी ने हाल ही में खुलासा किया कि फिल्म में सबसे लंबा वक्त किस सीन में लगा.
War 2: ऋतिक रोशन की अपकमिंग ‘वॉर 2’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है. YRF स्पाई यूनिवर्स की यह छठी फिल्म ना सिर्फ एक्शन से भरपूर होगी, बल्कि इसमें दो मेगा स्टार्स ऋतिक रोशन और जूनियर NTR का आमना-सामना देखने को मिलेगा. यही वजह है कि यह फिल्म पहले से ही 2025 की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही है. इस बीच डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने हाल ही में फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प राज खोले हैं.उन्होंने बताया कि War 2 को बनाना सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक जिमेदारी है. साथ ही उन्होंने ऋतिक-एनटीआर के भिड़ंत पर भी बात की.
‘ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी में मजा नहीं…’
अयान मुखर्जी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “वॉर 2 जैसी पसंदीदा फ्रेंचाइजी को आगे ले जाना एक बहुत बड़ी जिमेदारी है और इस पर अपनी छाप छोड़ना भी. मैंने वॉर 2 को डायरेक्ट करने को एक एंटरटेनिंग अवसर के रूप में देखा, जिससे मैं पहली फिल्म को एक सलामी दे सकूं. अगर ऐसा न हो तो इस तरह की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी में मजा नहीं आता. निर्देशक के तौर पर मुझे ईमानदारी से कहना है कि मैंने खुद को पूरी तरह इस अनुभव में डुबो दिया ताकि दर्शकों को एक नई जर्नी पर ले जा सकूं जो उन्हें और ज्यादा की भूख दे सकूं.”
अयान ने आगे फिल्म के उस सीन के बारे में बात किया, जिसमें सबसे ज्यादा वक्त लगा. उन्होंने कहा, “वॉर 2 की हर एक चीज को बहुत सोच-समझकर प्लान किया गया है ताकि थिएट्रिकल एक्सपीरियंस को अगले लेवल पर ले जाया जा सके. सबसे ज्यादा समय हमने एक्शन सीन और कहानी…खासकर उस संघर्ष को रचने में लगाया, जो ऋतिक रोशन और एनटीआर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत को वाजिब बना सके.”
वॉर 2 रिलीज डेट
वॉर 2 को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह YRF स्पाई यूनिवर्स की कड़ी में टाइगर 3 और पठान जैसी फिल्मों के बाद अगला धमाका साबित हो सकती है. यह फिल्म वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के अलावा कियारा अडवाणी भी हैं.
यह भी पढ़े:
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




