ePaper

War 2 Box Office Records: ऋतिक-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' ने रचा इतिहास, 4 दिन में अजय देवगन-आमिर खान की ब्लॉकबस्टर्स को दी मात

18 Aug, 2025 7:04 am
विज्ञापन
War 2 Box Office Record

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड. Photo Source- इंस्टाग्राम

War 2 Box Office Records: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया. 4 दिन में 173.60 करोड़ रुपये कमाकर 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई. जानिए वर्ल्डवाइड कलेक्शन और पूरी रिपोर्ट.

विज्ञापन

War 2 Box Office Records: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी मेगा बजट एक्शन-थ्रिलर ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज हुई थी और लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म का सीधा मुकाबला रजनीकांत की ‘कुली’ से हुआ, जिसे 2025 का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश माना जा रहा है.

रिलीज के पहले दिन से ही ‘वॉर 2’ ने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए थे और फिल्म अब चार दिनों में 170 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. साथ ही इसने अजय देवगन और आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों को भी धूल चटा दी है. आइए बताते हैं पूरी रिपोर्ट.

‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद फिल्म का डे वाइज कलेक्शन कुछ इस तरह रहा-

  • दूसरे दिन – 57.35 करोड़ रुपये
  • तीसरे दिन – 33.25 करोड़ रुपये
  • चौथे दिन – 31.3 करोड़ रुपये

इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 173.9 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

‘वॉर 2’ ने कुछ ही दिनों में ‘केसरी 2’, ‘सिकंदर’, ‘स्काई फोर्स’ और आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को पछाड़ दिया. अब फिल्म अजय देवगन की ‘रेड 2’ (173.44 करोड़) को भी पीछे छोड़कर 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

फिलहाल, जिन फिल्मों से यह पीछे है:

  • छावा – 601.54 करोड़
  • सैयारा – 323.87 करोड़
  • हाउसफुल 5 – 183.38 करोड़

‘वॉर 2’ का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन

करीब 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 3 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 215 करोड़ रुपये कमा लिए थे. चौथे दिन का कलेक्शन जोड़ने के बाद फिल्म ने अपने बजट का लगभग 62% सिर्फ ओपनिंग वीकेंड में ही रिकवर कर लिया है.

यह भी पढ़े: Sikandar के बॉक्स ऑफिस असफलता पर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने महीनों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- ठीक से प्रस्तुत नहीं कर…

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें