ePaper

Thamma OTT Release: एक पत्रकार, यक्षासन-ताड़का की कहानी अब इस ओटीटी पर होगी स्ट्रीम, जानिए कब और कहां देखें अनोखी स्टोरी

16 Dec, 2025 12:31 pm
विज्ञापन
Thamma OTT Release

थामा ओटीटी रिलीज, फोटो- इंस्टाग्राम

Thamma OTT Release: वैम्पायर हॉरर-कॉमेडी फिल्म थामा अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म की स्ट्रीमिंग डिटेल्स आ गई है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य किरदार निभाया हैं.

विज्ञापन

Thamma OTT Release: हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया था. फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. मैडॉक फिल्म्स की थामा 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी ने दर्शकों को अपनी कहानी से इम्प्रेस किया था. फिल्म की कहानी एक पत्रकार, एक यक्षासन और ताड़का के ईद-गिर्द घूमती है. अगर आपने किसी वजह से मूवी को सिनेमाघरों में देखना मिस कर दिया तो आप इसे अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थामा?

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के जरिए बताया गया कि मूवी अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है. यानी आज 16 दिसंबर से आप मूवी को ऑनलाइन देख सकते हैं. इस पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, मूवी का इंतजार था ओटीटी पर. एक यूजर ने लिखा, आज का प्लान सेट है मेरा. एक यूजर ने लिखा, संडे को यही मूवी देखने वाला हूं घर पर.

बॉक्स ऑफिस पर थामा ने कितनी कमाई की थी?

हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म ने 135 करोड़ रुपये और दुनियाभर में इसने 187 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदर ने किया था. फिल्म का हिस्सा परेश रावल, फैसल मलिक, अभिषेक बनर्जी भी हैं. वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही ने फिल्म में कैमियो का रोल प्ले किया था.

इस फिल्म में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म एक फैमिली रोमांटिक है. ये फिल्म सूरज बड़जात्या निर्देशन करेंगे और इसमें आयुष्मान के अपोजिट शरवरी वाघ है. मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म का हिस्सा सीमा पाहवा और अनुपम खेर भी हैं.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar: ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच श्रद्धा कपूर ने फिल्म का किया रिव्यू, बोलीं- पार्ट 2 को प्लीज रिलीज को पहले कर दें

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें