ePaper

Tanu Weds Manu 3: आनंद एल राय ने दी पक्की खबर, तनु वेड्स मनु 3 को लेकर कहा- जिस समय हमें अच्छी…

9 Aug, 2024 8:46 am
विज्ञापन
Tanu Weds Manu 3

Tanu Weds Manu 3

फिल्म तनु वेड्स मनु का अगला पार्ट है. इसे आनंद एल राय ने कंफर्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि, तनु वेड्स मनु की कहानी पूरी हो गई थी, लेकिन किरदार वापस आने के लिए उत्साहित थे. इस वजह से हम एक और कहानी ला पाए.

विज्ञापन

Tanu Weds Manu 3: आनंद एल राय की फिल्म तनु वेड्स मनु एक शानदार फिल्म थी, जो साल 2011 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में आर माधवन और कंगना रनौत ने मुख्य किरदार निभाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी और उसके कुछ साल बाद यानी साल 2015 में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स रिलीज हुई. दोनों फिल्मों को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार रिव्यूज मिले थे और इसने जमकर कमाई भी की थी. फिल्म की सफलता ने कंगना और माधवन के करियर को नयी ऊंचाई दी. अब फैंस जानकर खुश होंगे कि इसका तीसरा पार्ट आ रहा है.

क्या तनु वेड्स मनु का अगला पार्ट आ रहा है?

तनु वेड्स मनु के अगले पार्ट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब ये जानकर फैंस खुश होंगे कि इसका तीसरा पार्ट आने वाला है. इसकी जानकारी खुद आनंद एल राय ने बात की. उन्होंने न्यूज18 शोशा से बातचीत में कहा, ”तनु वेड्स मनु एक ऐसी फ्रैंचाइजी है, जो तीसरे पार्ट की डिमांड करती है. इसके पीछे वजह है कि ये किरदार बहुत खूबसूरत है और उन्हें बहुत खूबसूरती से माधवन और कंगना ने निभाया है. वो किरदार कहानी कहानी से थोड़े बड़े हो गए है.”

क्या तनु वेड्स मनु 3 की कहानी कंप्लीट हो गई है?

आनंद एल राय ने आगे कहा, ”तनु वेड्स मनु की कहानी पूरी हो गई थी, लेकिन किरदार वापस आने के लिए उत्साहित थे. इस वजह से हम एक और कहानी ला पाए.” वहीं, उन्होंने कहा कहानी अभी कंप्लीट नहीं हुई है. ”तनु वेड्स मनु के साथ हमने एक नया किरदार दत्तो लाया था. जिस समय हमें अच्छी कहानी मिल जाएगी, जो तनु और दत्तो डिजर्व करती है, हम उसे बनाने के लिए तैयार है.” बता दें कि तीसरे पार्ट में कंगना रनौत और आर माधवन होंगे या नहीं, इसके बारे में जानकारी नहीं है.

Also Read- कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर अभी कहां हैं ?

Also Read- Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट हो गई फाइनल, जान लीजिए डेट

Entertainment Trending Videos

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें