ePaper

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवण से फैन ने पूछा- कंतारा से डर नहीं लग रहा… एक्टर ने दिया जबरदस्त रिप्लाई

27 Sep, 2025 4:21 pm
विज्ञापन
Varun Dhawan on Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari

वरुण धवण को क्या कंतारा की रिलीज से लग रहा है डर

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और ऋषभ शेट्टी की कंतारा: चैप्टर 1 एक ही दिन थियेटर्स में रिलीज हो रही है. इस बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर फैंस सुपरएक्साइटेड हैं. इसी बीच एक फैन ने वरुण से पूछा कि क्या उन्हें कंतारा से डर लग रहा है. आइये जानते हैं एक्टर ने क्या जवाब दिया.

विज्ञापन

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन-दिनों अपनी अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उसी दिन ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड कंतारा: चैप्टर 1 भी रिलीज होगी. दोनों मूवी के बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर फैंस सुपरएक्साइटेड हैं. अब एक फैन ने वरुण से पूछा कि क्या उन्हें कंतारा से डर नहीं लग रहा है. आइये जानते हैं एक्टर ने क्या जवाब दिया.

वरुण धवण को क्या कंतारा की रिलीज से लग रहा है डर

दरअसल एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर #Varunsays सेशन के दौरान, एक फैन ने उनसे पूछा, “कंतारा से डर नहीं लग रहा है?” एक्टर ने जवाब दिया, “रिलीज डेट तो प्रोडक्शन वाले तय करते हैं… हम बस अपनी फिल्म पर मेहनत कर रहे हैं और लोगों को हंसाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं विश करता हूं कि 2 अक्टूबर को सब हंस रहे, मुस्कुरा रहे और जश्न मना रहे होंगे.”

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के बारे में

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन के साथ जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल जैसे कलाकार हैं. कहानी वरुण और जान्हवी के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है. मूवी का पनवाड़ी सॉन्ग काफी वायरल हुआ था. इसे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी थी. दूसरी ओर, ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत कंतारा: चैप्टर 1, 2022 की हिट फिल्म कंतारा का प्रीक्वल है. यह फिल्म लोककथाओं और पौराणिक कथाओं को दिखाती है. इसमें गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत और जयराम प्रमुख भूमिकाओं में हैं. दोनों ही फिल्में 2 अक्टूबर को ही रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान खान ने स्पेशल अंदाज में मनाया तान्या मित्तल का बर्थडे, भेजा ये खास गिफ्ट, देखें VIDEO में

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें