Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Advance Booking: रिलीज से पहले फिल्म ने की जमकर कमाई, एडवांस बुकिंग में छाई वरुण धवन की फिल्म

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'की एडवांस बुकिंग, फोटो- इंस्टाग्राम
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Advance Booking Collection Day 1: फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के रिलीज होने में कुछ दिन ही बचे हुए हैं. फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं. एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Advance Booking: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर आ चुका है, जिसे दर्शकों ने अच्छा रिएक्शन दिया था. मूवी का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से होगी. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का ट्रेलर काफी दमदार और पावरफुल था. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मारेगी, ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा. फिलहाल ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने एडवांस बुकिंग में अभी तक कितना कमाया?
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने एडवांस बुकिंग में अभी तक ज्यादा नहीं कमाया क्योंकि बुकिंग 28 सितंबर को ही शुरू हुई है. sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 7 बजे तक फिल्म ने 1597 शोज के लिए 5188 टिकट्स बिके हैं. फिल्म ने रिलीज से पहले 26.97 लाख रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. हालांकि ब्लॉक सीट्स की बात करें तो अभी तक इसने 1.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये शुरुआती आंकड़े है और इसमें इजाफा होगा.

वरुण धवन ने सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को लेकर क्या कहा?
वरुण धवन ने सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को लेकर कहा, “हम ये वादा नहीं करते कि ये फिल्म आपकी जिंदगी में कोई बदलाव लाएगी, लेकिन हां इतना जरूर वादा है कि ये आपका मूड बदल देगी.ये कोई ज्ञान देने वाली फिल्म नहीं है बस एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर आप चेहरे पर मुस्कान लेकर बाहर निकलेंगे. ये एक खुशमिजाज फिल्म है. आज के समय में ऐसी ही फिल्म की जरूरत है.”
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ये गाने मचा रहे धूम
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के सॉन्ग पनवाड़ी, परफेक्ट और बिजुरिया रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा. ये सॉन्ग्स पर खूब सारे रील्स बन रहे हैं. फिल्म की कहानी दो पूर्व प्रेमियों की है, जो अपने पुराने प्यार को दोबारा से पाने की कोशिश करते हैं.
यह भी पढ़ें- Nishaanchi Box Office Collection: बुरी तरह फ्लॉप हुई ‘निशानची’, कलेक्शन सुनकर लगेगा झटका
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




