11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता के इस कॉलेज का खेल देखिए… English में ग्रेजुएशन करने जा रही Sunny Leone? ऐडमिशन लिस्ट में बेबी डॉल ने किया टॉप

Sunny Leone name on merit list of college in kolkata: अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अपनी तसवीरों और डांस वीडियोज के कारण सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण कुछ और ही है. कोलकाता के एक कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन प्रकिया की पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई, जिसमें सनी का नाम सबसे ऊपर था. लिस्ट में नाम के साथ एप्लीकेशन आईडी और रोल नंबर भी थे. जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्वीट करके इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, सनी के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे है.

Sunny Leone name on merit list of college in kolkata: अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अपनी तसवीरों और डांस वीडियोज के कारण सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण कुछ और ही है. कोलकाता के एक कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन प्रकिया की पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई, जिसमें सनी का नाम सबसे ऊपर था. लिस्ट में नाम के साथ एप्लीकेशन आईडी और रोल नंबर भी थे. जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्वीट करके इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, सनी के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर खूब मजे ले रहे है.

दरअसल, कोलकाता के आशुतोष कॉलेज की बीए में प्रवेश के लिए लिस्ट वेबसाइट पर जारी की गई थी. ये मेरिट लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर डाली गई थी. इस लिस्ट में सनी को कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ चार विषयों में 400 या पूर्ण अंक दिए गए हैं.

Undefined
कोलकाता के इस कॉलेज का खेल देखिए... English में ग्रेजुएशन करने जा रही sunny leone? ऐडमिशन लिस्ट में बेबी डॉल ने किया टॉप 3

इस बारे में कॉलेज के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह शरारत का काम है, क्योंकि किसी ने जानबूझकर सनी लियोनी के नाम को टाइप करने के लिए गलत आवेदन भेजा. हमने संबंधित विभाग से इसे सही करने के लिए कहा है. हम इस घटना की जांच भी करेंगे.’

Also Read: नागिन फेम मौनी राय के लुक को देखकर फैन्स बोले- इस सादगी पर कौन ना मर जाए ख़ुदा…

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के एक और कॉलेज की मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी का नाम नजर आया. दूसरी घटना पश्चिम बंगाल के ही दक्षिण 24 परगना जिले के बज-बज कॉलेज का है. यहां बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी में चयनित 157 प्रतिभागियों की सूची में 151वें स्थान पर है. इस मामले में संस्थान के छात्र संघ ने जांच की मांग की है, जबकि इस गड़बड़ी पर कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.

ये स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद और सनी ने एक ट्वीट के साथ इस पर प्रतिक्रिया दी . सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर कॉलेज के मेरिट लिस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, ‘आप सभी से कॉलेज में अगले सेमेस्टर में मिलती हूं. उम्मीद है आप मेरी क्लास में होंगे.’ एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर मीडिया यूजर्स खूब कमेंट कर रहे है.

बता दें कि इन दिनों सनी लियोनी अमेरिका में हैं और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सनी अपने पति और तीनों बच्चों के साथ लॉस एंजिल्स के लिए रवाना हो गई थी. खुद इस बात की जानकारी सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर दी थी. सनी अपने परिवार के साथ वहां पर सुकून के पल बिता रही हैं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel