Border 2 Worldwide Collection Day 2: विदेशों में भी चला सनी देओल का जादू, 2 दिनों में दुनियाभर में कमाए इतने करोड़, देखें कलेक्शन

बॉर्डर 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 2
Border 2 Worldwide Collection Day 2: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. दो दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 95.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने की तैयारी में है.
Border 2 Worldwide Collection Day 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रफ्तार पकड़ चुकी है. रिलीज के दो दिनों में ही यह फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. जिस तरह से फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है, उससे साफ है कि तीसरे दिन यह आंकड़ा पार करना आसान हो जाएगा.
फिल्म का कलेक्शन:

2 दिनों में कमाए 95 करोड़ रुपये
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ ने दो दिनों में दुनियाभर से करीब 95.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन लगभग 79.75 करोड़ रुपये है. जबकि ओवरसीज मार्केट से फिल्म ने करीब 16 करोड़ रुपये जुटाए हैं. रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 43.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली थी.
बता दें, ‘बॉर्डर 2’ ने रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को पीछे छोड़ दिया है क्योंकि दो दिनों में ‘धुरंधर’ का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 88 करोड़ रुपये था. हालांकि, सनी देओल की पिछली ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ अब भी आगे है, जिसने दो दिनों में करीब 108 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनेस किया था.
फिल्म की स्टारकास्ट
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और फिल्म को टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस देशभक्ति से भरपूर फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध और लॉन्गेवाला की लड़ाई पर आधारित है. इसका पहला पार्ट ‘बॉर्डर’ 1997 में आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
ये भी पढ़ें: Palash Muchhal: धोखाधड़ी के आरोपों पर पलाश मुच्छल का पलटवार, विद्दान माने पर ठोका 10 करोड़ का मानहानि केस
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




