ePaper

Sholay @ 50 Climax: डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने 'शोले' की ऐतिहासिक सफलता के बाद असली क्लाइमेक्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गब्बर सिंह को सजा मिलनी ही थी

15 Aug, 2025 1:50 pm
विज्ञापन
Sholay @ 50 Climax: डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने 'शोले' की ऐतिहासिक सफलता के बाद असली क्लाइमेक्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गब्बर सिंह को सजा मिलनी ही थी

Sholay @ 50 Climax: अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ के 50 साल पुरे हो चुके हैं. अब इस खास मौके के बीच डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने असली क्लाइमेक्स का खुलासा किया, जिसमें ठाकुर ने गब्बर को मार डाला था.

विज्ञापन

Sholay @ 50 Climax: 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई रमेश सिप्पी की कल्ट क्लासिक ‘शोले’ ने आज 50 साल पूरे कर लिए हैं. इससे पहले रमेश सिप्पी ‘अंदाज’, ‘सीता और गीता’ और ‘शक्ति’ जैसी कई हिट फिल्मों के लिए जाने जाते थे. ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान और हेमा मालिनी जैसे दिग्गज कलाकारों ने यादगार भूमिकाएं निभाईं. लेकिन शायद आपको यह नहीं पता कि फिल्म का असली क्लाइमेक्स कभी भारतीय सिनेमाघरों में दिखाया ही नहीं गया. इसका खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने किया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ बताया है.

क्यों नहीं दिखाया गया शोले का असली क्लाइमेक्स?

50 साल बाद सुभाष के. झा से खास बातचीत में रमेश सिप्पी ने खुलासा किया कि मूल क्लाइमेक्स में ठाकुर (संजीव कुमार), गब्बर सिंह (अमजद खान) को अपने नुकीले जूतों से मार डालते हैं. यह सीन इसलिए रखा गया था क्योंकि गब्बर ने ठाकुर के हाथ काट दिए थे. हालांकि, सेंसर बोर्ड ने इस सीक्वेंस को अत्यधिक हिंसक मानते हुए आपत्ति जताई, जिसके बाद फिल्म का अंत दोबारा शूट किया गया.

जब उनसे आगे पूछा गया कि क्या इस बदलाव से फिल्म का असर कम हो गया, तो सिप्पी ने कहा,”नहीं, गब्बर सिंह को सजा मिलनी ही थी. जो उसने ठाकुर और उसके परिवार के साथ किया, उसके बाद क्या आपको लगता है कि वह किसी दया का हकदार था?

50 साल बाद दिखाई गई असली फिल्म का अंत

‘शोले’ का असली क्लाइमेक्स पहली बार 27 जून 2025 को इटली के बोलोग्ना में पियाजा मैगीगोर के ओपन-एयर स्क्रीन पर दिखाया गया. अब इसका नॉर्थ अमेरिकन प्रीमियर 6 सितंबर 2025 को 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में रॉय थॉमसन हॉल (1,800 सीटें) में होगा.

यह भी पढ़े: Coolie: ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने ‘कुली’ का किया रिव्यू, बोलीं- आखिरी 10 मिनट का फ्लैशबैक…

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें