ePaper

September Releasing Movies: सितंबर में रिलीज हो रही हैं ये 7 धांसू फिल्में, किसी वीक एक मिनट नहीं होंगे बोर

4 Sep, 2025 8:39 am
विज्ञापन
September Releasing Movies

सितंबर में रिलीज होने वाली फिल्में फोटो- इंस्टाग्राम

September Releasing Movies: सितंबर का महीना फिल्म देखने वाले दर्शकों के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है, क्योंकि इस मंथ कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली है, जो फैंस को एंटरटेनमेंट का ओवरडोज देगा. लिस्ट में निशानची, द बंगाल फाइल्स और जॉली एलएलबी 3 शामिल है.

विज्ञापन

September Releasing Movies: सितंबर हर बॉलीवुड फैन के लिए एक तोहफा साबित होने वाला है. पूरे महीना कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली है. जिसमें दर्शकों को थ्रिलर, रोमांस और एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा. टाइगर श्रॉफ की बागी 4 और अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 से लेकर विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स शामिल है. आइये जानते हैं ये मूवी कब सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

निशानची

अनुराग कश्यप की ओर से निर्देशित, निशानची इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जिसमें विश्वासघात और प्यार देखने को मिलेगा. कहानी दो जुड़वां भाइयों की है, जिनके चेहरे तो एक जैसे हैं, लेकिन विचारधाराएं बिल्कुल अलग हैं. ऐश्वर्या ठाकरे और वेदिका पिंटो की फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है.

द बंगाल फाइल्स

साल 2025 की राजनीतिक-ड्रामा फिल्मों में से एक द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. मूवी द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स के बाद फाइल्स सीरीज की तीसरी फिल्म है. इसमें एकलव्य सूद, अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती हैं.

बागी 4

बागी सीरीज की चौथी फिल्म, साल 2025 की मोस्ट अवेटेड रिलीज में से एक है. सोनम बाजवा, टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर मूवी 5 सितंबर को रिलीज हो रही है.

जॉली एलएलबी 3

19 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली यह फिल्म जॉली एलएलबी सीरीज की तीसरी फिल्म है. इस लीगल कॉमेडी-ड्रामा में अक्षय कुमार और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में हैं.

हीर एक्सप्रेस

19 सितंबर को रिलीज हो रही हीर एक्सप्रेस में दिविता जुनेजा हीर वालिया और प्रीत कमानी रॉनी मुख्य भूमिका में है. आईएमडीबी के अनुसार, यह एक पारिवारिक ड्रामा है, जिसमें भरपूर कॉमेडी है.

वियतनाम में प्यार

यह रोमांचक फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होने वाली है और तुर्की के उपन्यास, “मैडोना इन अ फर कोट” से प्रेरित है. शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर स्टारर मूवी राहत शाह काजमी की ओर से निर्देशित है.

उफ्फ ये सियापा

सोहम शाह, नुसरत भरुचा, नोरा फतेही स्टारर उफ्फ ये सियापा एक कॉमेडी फिल्म है. जिसका निर्देशन अशोक जी ने किया है और आईएमडीबी के अनुसार, यह एक गूंगे आदमी की कहानी है, जो अपनी पत्नी के एक गलतफहमी के कारण उसे छोड़कर चले जाने के बाद उथल-पुथल में डूब जाता है.

यह भी पढ़ें- Param Sundari Box Office Collection Day 5: परम सुंदरी की घटती कमाई बनी चिंता, 5वें दिन का कलेक्शन देख लगेगा झटका

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें