31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2: 21 साल बाद फिर से सनी देओल संग काम करने पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे कभी ऐसा…

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की कहानी जानने को लेकर सभी की एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है. अब अमीषा ने सालों बाद सनी संग काम करने पर चुप्पी तोड़ी है.

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के सीक्वल में इस बार कई ट्विस्ट डाले गए हैं, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगा. जहां सनी जहां तारा सिंह की भूमिका निभाएंगे, वहीं अमीषा पटेल सकीना के रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म साल 2001 में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. हाल ही में गदर 2 का टीजर जारी किया गया था, जिसमें सनी पाजी किसी की कब्र के पास रोते हुए नजर आये थे. कहा जा रहा था कि ये कब्र सकीना की है, लेकिन अमीषा ने साफ कर दिया कि ऐसा कुछ भी नहीं है.

गदर 2 को लेकर क्या बोली सनी देओल

ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक गदर 2 की जमीनी स्तर पर जबरदस्त चर्चा है. अब अमीषा पटेल ने बॉलीवुडलाइफ संग बातचीत में कई खुलासे किये हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “सकीना जैसा पसंदीदा किरदार मेरे प्रदर्शन में होना बहुत अच्छा लगता है. यह एक प्रतिष्ठित किरदार है. मुझे लगता है कि बहुत कम अभिनेत्रियों को ऐसी यादगार भूमिकाएं मिलती हैं.” अमीषा पटेल ने यह भी बताया कि कुछ सीक्वल फिल्में थीं, जिनमें ऑरिजिनल केरेक्टर को ऱखा गया. ज्यादातर में पूरी स्टारकास्ट को बदल दिया जाता है. जिसकी वजह से फिल्में नहीं चलती है. हालांकि गदर 2 में सब पुराने कैरेक्टर ही मौजूद हैं.”

सनी देओल को लेकर क्या बोली अमीषा पटेल

सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह बनकर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वह काफी भावुक दिल वाले व्यक्ति हैं. जब अमीषा से पूछा गया कि क्या 21 साल बाद सनी के साथ काम करने में उन्हें कोई बदलाव महसूस हुआ, इसपर अभिनेत्री ने कहा, वह अधिक सुंदर, अधिक अद्भुत और उनके साथ काम करने में अधिक मजेदार हैं, मैं कह सकती हूं कि अब हम पहले से बेहतर दोस्त हैं. मुझे लगता है कि वह वास्तव में अधिक अद्भुत व्यक्ति बन गए हैं.” अभिनेत्री का कहना है कि जी स्टूडियोज़ के साथ काम करने में बहुत मजा आया. वह कहती हैं, “लेकिन सबसे आरामदायक बात हम दोनों के लिए तारा सिंह और सकीना के किरदारों को दोबारा देखना था.” अमीषा पटेल का कहना है कि फैंस ट्रेलर में उन्हें और अधिक देखेंगे, जो जल्द ही सामने आना चाहिए.

Also Read: अमीषा पटेल के आरोपों पर अब Gadar 2 के निर्माता अनिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा…

गदर 2 का टीजर हुआ था रिलीज

गदर 2 को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिनों फिल्म का टीजर जारी किया गया था. जिसकी शुरुआत एक महिला की आवाज में डायलॉग से होती है, जो इस तरह है, ”दामाद है ये पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में पूरा लाहौर ले जाएगा.” इसके अलावा हम सनी देओल को इस बार हैंडपंप की जगह कार्ट व्हील से दुश्मनों के साथ लड़ते देख सकते हैं. टीजर के अंत में एक्टर को किसी की कब्र पर रोते हुए देखा जा सकता है. वहीं इसके साथ ही वो घर आजा परदेसी… की तेरी मेरी एक जिंदड़ी बैकग्राउंड में बजता सुना जा सकता है.

इन लोकेशंस पर हुई है गदर 2 की शूटिंग

गौरतलब है कि गदर 2 की शूटिंग पालमपुर, अहमदनगर, लखनऊ जैसे शहरों में हुई है. गदर 2 की शूटिंग सबसे पहले तो पालमपुर के भलेड गांव में हुई. पाकिस्तान का सीन फिल्माने के लिए लखनऊ के La Martiniere College कॉलेज को पाकिस्तान की शक्ल दी गई. इसी कॉलेज में फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट हुआ. कुछ सीन्स की शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी की गई है.

क्या होगी गदर 2 की कहानी

गदर 2 प्रमुख रूप से तारा सिंह और उनके बेटे चरणजीत के बीच अटूट पिता-पुत्र के रिश्ते पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसे उनके माता-पिता प्यार से ‘जीते’ कहते हैं. भूमिका एक बार फिर अभिनेता उत्कर्ष शर्मा द्वारा दोहराई जाएगी, जो इस बार बड़े हो चुके हैं और भारतीय सैनिक की भूमिका निभाएंगे. खबरों की मानें तो कहानी 1970 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती हुई कहानी में 20 साल का लीप लेगी. इस बार तारा सिंह अपनी प्यारी पत्नी सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे की जान बचाने के लिए सीमा पार करेंगे.

Also Read: Gadar 2: तारा सिंह बन कपिल शर्मा शो में पहुंचे सनी देओल, कहा- ट्रक लेकर आया हूं अर्चना पूरन सिंह को लेकर….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें