ePaper

Dhurandhar Worldwide Collection: 22 दिनों में 1000 करोड़ क्लब में शामिल, 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी ‘धुरंधर’, टोटल कमाई जानें

27 Dec, 2025 3:56 pm
विज्ञापन
Dhurandhar Worldwide Collection Day 22

धुरंधर वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 22, फोटो- इंस्टाग्राम

Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ ने 22 दिनों में 1000 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है. जानिए पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

विज्ञापन

Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की मोस्ट-अवेटेड स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है और अब साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. दमदार कहानी, टाइट स्क्रीनप्ले और रणवीर सिंह की पावरफुल परफॉर्मेंस ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है. यही वजह है कि ‘धुरंधर’ ने रिलीज के महज 22 दिनों में 1000 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड आंकड़ा पार कर लिया है. आइए पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताते हैं.

धुरंधर वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘धुरंधर’ ने 22 दिनों में दुनियाभर से कुल 1002 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. इसके साथ ही यह 2025 की पहली फिल्म बन गई है, जिसने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री ली है.

वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 647.50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो इसकी जबरदस्त लोकप्रियता को दर्शाता है.

डे-वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत)

दिनभारत नेट कलेक्शन
दिन 1 (पहला शुक्रवार)₹ 28 करोड़
दिन 2 (पहला शनिवार)₹ 32 करोड़
दिन 3 (पहला रविवार)₹ 43 करोड़
दिन 4 (पहला सोमवार)₹ 23.25 करोड़
दिन 5 (पहला मंगलवार)₹ 27 करोड़
दिन 6 (पहला बुधवार)₹ 27 करोड़
दिन 7 (पहला गुरुवार)₹ 27 करोड़
दिन 8 (दूसरा शुक्रवार)₹ 32.5 करोड़
दिन 9 (दूसरा शनिवार)₹ 53 करोड़
दिन 10 (दूसरा रविवार)₹ 58 करोड़
दिन 11 (दूसरा सोमवार)₹ 30.5 करोड़
दिन 12 (दूसरा मंगलवार)₹ 30.5 करोड़
दिन 13 (दूसरा बुधवार)₹ 25.5 करोड़
दिन 14 (दूसरा गुरुवार)₹ 23.25 करोड़
दिन 15 (तीसरा शुक्रवार)₹ 22.5 करोड़
दिन 16 (तीसरा शनिवार)₹ 34.25 करोड़
दिन 17 (तीसरा रविवार)₹ 38.5 करोड़
दिन 18 (तीसरा सोमवार)₹ 16.5 करोड़
दिन 19 (तीसरा मंगलवार)₹ 17.25 करोड़
दिन 20 (तीसरा बुधवार)₹ 18 करोड़
दिन 21 (तीसरा गुरुवार)₹ 25 करोड़
दिन 22 (चौथा शुक्रवार)₹ 15 करोड़
कुल₹ 647.5 करोड़

तीन हफ्तों तक शानदार पकड़ बनाए रखने के बाद भी फिल्म की कमाई थमी नहीं है, जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में इसके आंकड़े और मजबूत हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Welcome To The Jungle Teaser: अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी ने खत्म की मेगा स्टारकास्ट फिल्म की शूटिंग, टीजर के साथ रिलीज डेट पर दिया बड़ा अपडेट

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें