ePaper

Dhurandhar: ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच ‘इक्कीस’ के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने धुरंधर जैसी फिल्म बनाने पर दिया बड़ा बयान, बोले- यह एकमात्र फॉर्मेट नहीं है

31 Dec, 2025 7:59 am
विज्ञापन
Sriram Raghavan on Dhurandhar

धुरंधर पर श्रीराम राघवन, फोटो- इंस्टाग्राम

Dhurandhar: श्रीराम राघवन ने आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' के बारे में बात करते हुए कहा कि वह उस फॉर्मेट की फिल्म नहीं बना सकते. आइए बताते हैं उन्होंने आगे क्या कुछ कहा. और उनकी आने वाली वॉर एपिक फिल्म इक्कीस के बारे में सबकुछ.

विज्ञापन

Dhurandhar: डायरेक्टर श्रीराम राघवन अपनी अपकमिंग फिल्म इक्कीस के साथ पहली बार वॉर एपिक जॉनर में कदम रखने जा रहे हैं. अब तक थ्रिलर और डार्क स्पाई फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले श्रीराम मानते हैं कि हर फिल्ममेकर की अपनी एक अलग भाषा और सोच होती है. हाल ही में द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में, जब उनसे आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर की तुलना उनकी स्पाई थ्रिलर एजेंट विनोद से करने को कहा गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में अपनी राय रखी. श्रीराम ने कहा कि धुरंधर एक शानदार फिल्म है, जिसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलती है, लेकिन यह उस तरह की फिल्म नहीं है, जैसी वह खुद बनाना चाहेंगे. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

श्रीराम राघवन: “यह एकमात्र फॉर्मेट नहीं है”

श्रीराम राघवन ने इंटरव्यू में कहा, “हमें यह समझना होगा कि हम अलग समय में जी रहे हैं. धुरंधर एक फिल्म है और यह बहुत अच्छा कर रही है. इसे करना भी चाहिए, लेकिन यह एकमात्र फॉर्मेट नहीं है. अगर मैं इसे फॉलो करने लगूं, तो यह सबसे बेवकूफी वाली बात होगी.”

श्रीराम राघवन ने फिल्म की सफलता के साथ-साथ डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि आदित्य की समझ और सिनेमाई शैली अलग है, जिसे वह पसंद करते हैं, लेकिन वह खुद उस तरह की फिल्म नहीं बना सकते.

इक्कीस की डिटेल्स

फिल्म इक्कीस परमवीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट अर्जुन खेतपाल की जिंदगी पर आधारित है, जो यह सम्मान पाने वाले सबसे कम उम्र के अधिकारी थे. फिल्म में अगस्त्य नंदा अर्जुन खेतपाल की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि उनके पिता के किरदार में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र नजर आएंगे. यह फिल्म धर्मेंद्र की बड़े पर्दे पर आखिरी फिल्म होगी.

इसके अलावा, फिल्म में जयदीप अहलावत और दीपक डोबरियाल भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. इक्कीस 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें- Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Records: फ्लॉप कमाई के बावजूद रचा इतिहास, 2025 की दो फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को दी मात

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें