Dhurandhar: रणवीर सिंह ने अर्जुन रामपाल के साथ 'धुरंधर' में काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनके खतरनाक लुक पर भी फीमेल क्रू फिदा थी

रणवीर सिंह और अर्जुन रामपाल, फोटो- इंस्टाग्राम
Dhurandhar: फिल्म 'धुरंधर' रिलीज के साथ ही एक्स पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म का रनटाइम 3 घंटे और 34 मिनट है. मूवी में रणवीर सिंह ने अर्जुन रामपाल के साथ काम करने पर रिएक्ट किया है. इसके साथ ही यामी गौतम ने अपने पति आदित्य धर की दिल खोलकर सराहना की.
Dhurandhar: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से अच्छा रिएक्शन एक्स पर मिल रहा है. रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त, सारा, अर्जुन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल स्टारर ये एक स्पाई थ्रिलर मूवी है. फिल्म में अर्जुन का किरदार बेहद बेरहम दिखा है. ट्रेलर के शुरुआत में अर्जुन के कैरेक्टर को दिखाया जाता है, जो बहुत खतरनाक है. मूवी में रणवीर ने अर्जुन के साथ काम करने के अपने अनुभव को बताया.
रणवीर सिंह ने अर्जुन रामपाल की तारीफ की
फिल्म ‘धुरंधर‘ में रणवीर सिंह ने अपने अर्जुन रामपाल संग काम करने को लेकर कहा, “अर्जुन सर को दुनिया का सबसे हैंडसम आदमी माना जाता है. लेकिन अब लोग एक एक्टर के तौर पर उनकी गहराई और रेंज को समझ रहे हैं. एक एक्टर के तौर पर यह लुक और प्रेजेंटेशन, मुझे नहीं पता कि आदित्य ने यह कैसे हासिल किया. सेट पर फीमेल क्रू मेंबर्स फिल्म में उनके खतरनाक लुक के बावजूद अर्जुन सर पर फिदा रहती थीं.” आगे रणवीर ने कहा, “मैं ऐसा था कि कैसे कोई इस रोल में उन्हें इतना हॉट कैसे कह सकता हैं? आपका काम जबरदस्त है. सेट पर अपनी अच्छी बातों से मेरा हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद सर. इस फिल्म का हिस्सा बनने और इसे अपनी मौजूदगी से खास बनाने के लिए धन्यवाद सर.”
यामी गौतम ने अपने पति के नाम लिखा खास पोस्ट
फिल्म ‘धुरंधर’ के रिलीज होने पर यामी गौतम ने अपने पति आदित्य धर के लिए खास पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, “और आज धुरंधर डे है!!!! कुछ सबसे ज्यादा मेहनती और शानदार लोग जिन्हें मैं जानती हूं और जिन्हें अपना परिवार कहते हुए मुझे गर्व है!!! तुमने इस फिल्म को अपना पूरा दिल, भक्ति, समर्पण, इरादा, जुनून, पसीना, खून, आंसू (जो तुम कभी नहीं दिखाते) दिया है, आदित्य!!!”
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




