Dhurandhar: राम गोपाल वर्मा ने लंबे-चौड़े ट्वीट में ‘धुरंधर’ का जबरदस्त रिव्यू किया, बताया भारतीय सिनेमा का टर्निंग पॉइंट

राम गोपाल वर्मा का धुरंधर पर रिव्यू, फोटो- इंस्टाग्राम
Dhurandhar: राम गोपाल वर्मा ने आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ को भारतीय सिनेमा के लिए गेम-चेंजर बताया. जानिए उनका दमदार रिव्यू और आदित्य धर का इमोशनल रिएक्शन.
Dhurandhar: आदित्य धर के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर दिग्गज फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (RGV) ने खुलकर तारीफ की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगातार कई पोस्ट शेयर करते हुए वर्मा ने फिल्म को भारतीय सिनेमा के लिए एक “क्वांटम लीप” बताया. साथ ही फिल्ममकर ने इसे भारतीय सिनेमा का टर्निंग पॉइंट भी कहा.
राम गोपाल वर्मा का ‘धुरंधर’ पर शानदार रिव्यू
DHURANDHAR is not a film , it is a QUANTUM LEAP in INDIAN CINEMA
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 19, 2025
I believe that @AdityaDharFilms has completely and single handedly changed the future of Indian cinema , be it north or south ..That’s because Duradhar is not just a film.. it is a quantum leap
What Dhurandhar…
राम गोपाल वर्मा ने लिखा, “धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह भारतीय सिनेमा में एक क्वांटम लीप है.”
उन्होंने आगे कहा कि आदित्य धर ने अकेले दम पर उत्तर और दक्षिण, दोनों भारतीय सिनेमा के भविष्य की दिशा बदल दी है. उनके मुताबिक, धुरंधर का प्रभाव सिर्फ उसके स्केल तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका विजन दर्शकों के दिमाग पर गहरा असर छोड़ता है.
फिल्ममेकर ने आदित्य धर के डायरेक्शन की तारीफ करते हुए कहा कि वे सीन डायरेक्ट नहीं करते, बल्कि किरदारों और दर्शकों, दोनों की मानसिक स्थिति को इंजीनियर करते हैं. उनके शब्दों में, “यह फिल्म आपका ध्यान नहीं मांगती, बल्कि उस पर पूरी तरह कब्जा कर लेती है.”
राइटिंग, टोन और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ
Here are some unique lessons that all the so called film makers can learn from Dhurandhar
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 19, 2025
1.Unlike the other so called pan india big films , the film doesn’t even try to elevate the hero and give him the so called elevation moments to make the audience forcefully worship him…
राम गोपाल वर्मा ने फिल्म की राइटिंग को बोल्ड और बिना किसी समझौते वाला बताया. उनके अनुसार, फिल्म की खामोशी भी उतनी ही असरदार है जितनी तेज आवाजें. उन्होंने कहा कि धुरंधर में परफॉर्मेंस दर्शकों को खुश करने के लिए नहीं, बल्कि थिएटर से बाहर निकलने के बाद भी याद रहने के लिए हैं.
निर्माता ने इसे भारतीय सिनेमा का टर्निंग पॉइंट बताते हुए कहा कि आदित्य धर दर्शकों को समझदार मानते हैं, जो किसी भी निर्देशक की तरफ से सबसे बड़ा सम्मान होता है.
राम गोपाल वर्मा ने फिल्म के टेक्निकल पक्ष को भी सराहा. उन्होंने कहा कि फिल्म यह साबित करती है कि भारतीय सिनेमा को सफल होने के लिए न तो हल्का होना पड़ेगा और न ही हॉलीवुड की नकल करनी पड़ेगी.
आदित्य धर का इमोशनल रिएक्शन
Sir… 🙏
— Aditya Dhar (@AdityaDharFilms) December 19, 2025
If this tweet were a film, I would have gone to watch it first day first show, stood in the last row, and come out changed.
I came to Mumbai years ago carrying one suitcase, one dream, and an unreasonable belief that I would one day work under Ram Gopal Verma. That never…
राम गोपाल वर्मा की तारीफ पर आदित्य धर ने लिखा, “सर… अगर यह ट्वीट एक फिल्म होती, तो मैं इसे पहले दिन पहला शो देखकर बाहर बदलकर आता.”
आदित्य धर ने अपनी जर्नी शेयर करते हुए बताया कि वे मुंबई एक सूटकेस और सपने के साथ आए थे, RGV के साथ काम करने के ख्वाब के साथ. उन्होंने लिखा कि भले ही उन्हें कभी वर्मा के साथ काम करने का मौका न मिला, लेकिन उनके सिनेमा ने उन्हें खतरनाक तरीके से सोचने की हिम्मत दी.
आदित्य धर ने अंत में कहा कि यह तारीफ उनके लिए सम्मान के साथ-साथ एक चुनौती भी है, क्योंकि अब उन्हें आगे हर फिल्म इसी स्तर की बनानी होगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




