ePaper

Dhurandhar पर प्रीति जिंटा का शानदार रिव्यू, फिल्म को बताया 'मास्टरपीस'

17 Dec, 2025 1:19 pm
विज्ञापन
Preity Zinta Reviews Dhurandhar

प्रीति जिंटा ने धुरंधर का रिव्यू किया, फोटो- इंस्टाग्राम

Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बीच फिल्म देखने के बाद प्रीति जिंटा ने इसे मास्टरपीस बताया. पढ़ें पूरा रिव्यू.

विज्ञापन

Dhurandhar: आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ को क्रिटिक्स और दर्शकों, दोनों से जबरदस्त सराहना मिल रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा लगातार बरकरार है. भारत में 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी यह फिल्म, वर्ल्डवाइड करीब 600 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

फिल्म देखने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज इसकी खुलकर तारीफ कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का नाम भी जुड़ गया है. आइए बताते हैं एक्ट्रेस को कैसी लगी फिल्म.

प्रीति जिंटा ने किया ‘धुरंधर’ का रिव्यू

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर ‘धुरंधर’ का रिव्यू शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने फिल्म का दोपहर का शो देखा, जो पूरी तरह हाउसफुल था. उन्होंने लिखा कि यह उन बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जो उन्होंने लंबे समय बाद देखी है.

उन्होंने कहा, “कच्ची और असली, @RanveerOfficial, अक्षय, @duttsanjay, @ActorMadhavan, @rampalarjun, सारा अर्जुन, @bolbedibol, @gauravgera और हर दूसरे एक्टर की शानदार परफॉर्मेंस से सजी हुई. मुझे इसका दिल को छू लेने वाला और दिल की धड़कन बढ़ा देने वाला म्यूजिक बहुत पसंद आया और सबसे ज्यादा मुझे @AdityaDharFilms का डायरेक्शन बहुत पसंद आया. बहुत मुश्किल और फिर भी, इतने दिल से बनाया गया.”

“मुझे यह मास्टरपीस कितना पसंद आया”

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है. यह हर उस अनजान आदमी, औरत और देशभक्त के लिए एक लव लेटर है जो हमारे देश की रक्षा के लिए खतरे के रास्ते में खड़ा हुआ है. साढ़े तीन घंटे पलक झपकते ही बीत गए और मैं इसे फिर से देखने के लिए तैयार हूं. आदित्य धर मेरे पास शब्द नहीं हैं! जब होंगे तो मैं आपको कॉल करके बताउंगी कि मुझे कैसा लगा और मुझे यह मास्टरपीस कितना पसंद आया. तब तक मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि इसे मिस न करें दोस्तों! जाकर देखें. इस मास्टरपीस को ज़िंदा करने के लिए कास्ट और क्रू को बहुत-बहुत बधाई.”

यह भी पढ़ें: Border 2 में अपने सैनिक के किरदार पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वर्दी सबसे बड़ी ताकत होती है

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें