ePaper

Dhurandhar Movie: 'धुरंधर' में मौत का दूत बनकर आए अर्जुन रामपाल, फर्स्ट लुक ने फैंस के बीच मचाई सनसनी, ट्रेलर रिलीज डेट से उठा पर्दा

8 Nov, 2025 3:42 pm
विज्ञापन
Dhurandhar Movie

Dhurandhar Movie: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ से अर्जुन रामपाल का धमाकेदार फर्स्ट लुक सामने आया है. मेकर्स ने उनके इस इंटेंस और खतरनाक अवतार को देखकर उन्हें “मौत का दूत” बताया है. साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है.

विज्ञापन

Dhurandhar Movie: रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. हर कोई बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहा है. इसी बीच मेकर्स ने अर्जुन रामपाल का धमाकेदार फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस पोस्टर में अर्जुन रामपाल का ऐसा जबरदस्त लुक सामने आया है कि फैंस उन्हें देखकर कह रहे हैं, “मौत का दूत आ गया!”

दमदार लुक में दिखे अर्जुन रामपाल

मेकर्स के शेयर किए गए फर्स्ट लुक में अर्जुन रामपाल बेहद इंटेंस और खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनके छोटे बाल, घनी दाढ़ी और काले चश्मे वाला लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. हाथ में सिगरेट थामे और आंखों में गुस्सा लिए अर्जुन का यह पोस्टर दर्शकों को डराने के साथ-साथ उत्सुक भी कर रहा है. पोस्टर के साथ मेकर्स ने लिखा है, “वह सिर्फ एक इंसान नहीं है, वह चलती हुई मौत है – कयामत के चेहरे के रूप में अर्जुन रामपाल.” पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्म के ट्रेलर की डेट का ऐलान भी कर दिया गया है, जो 12 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर रिलीज होगा.

कब रिलीज होगी फिल्म? 

कुछ समय पहले ही फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था, जिसमें रणवीर सिंह का पावरफुल लुक और जोश देखने लायक था. जुलाई में आए फिल्म के टीजर में पूरी स्टारकास्ट की झलक दिखाई गई थी और यह स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आदित्य धर की ओर से निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं. साथ ही इसमें राजनीति, बदला और रहस्य का तड़का देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल के खिलाफ तान्या की साजिश का सलमान खान ने किया खुलासा, कहा- ‘अब भैया से सैयां तक जा नहीं सकती’

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: वीकेंड का वार में डबल एविक्शन ने फैंस के बीच मचाई सनसनी, लंबे सफर के बाद इन दो कंटेस्टेंट्स का शो से कटा पत्ता

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें