Dhurandhar Box Office Collection: '‘एनिमल’ का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद ‘धुरंधर’ की अगली चुनौती शाहरुख की यह फिल्म, जानें 18 दिनों में कितना कमा लिया

धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फोटो- इंस्टाग्राम
Dhurandhar Box Office Collection Day 18: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के रिकॉर्ड को मात दे दी. आदित्य धर की फिल्म ने अभी तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. 18वें दिन का रिपोर्ट कार्ड यहां देखिए.
Dhurandhar Box Office Collection Day 18: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर निकली. फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो गए और अभी तक इसने हर दिन डबल डिजिट में ही कमाई की. फिल्म की छप्परफाड़ कमाई ने इसे साल 2025 की हिट फिल्मों की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया. दुनियाभर में आदित्य धर की मूवी ने 750 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 18वें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट आपको बताते हैं.
18वें दिन ‘धुरंधर’ ने ‘एनिमल’ के रिकॉर्ड को तोड़ा
‘धुरंधर’ की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर काफी मजबूत है. Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 18वें दिन मूवी ने अभी सिर्फ 0.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये सुबह 8 बजे के आंकड़े है और नाइट शोज के बाद इसके टोटल आंकड़े आएंगे. तो उम्मीद है कि फिल्म की कमाई जबरदस्त ही होगी. नेट कलेक्शन मूवी ने 555.63 करोड़ रुपये का कर लिया है. इस नंबर्स के साथ मूवी ने रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल के लाइफटाइम कलेक्शन 553 करोड़ रुपये को पीछे छोड़ दिया है. अब इसकी नजर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (640 करोड़) के रिकॉर्ड पर है.
जानें ‘धुरंधर’ का डे वाइज कलेक्शन
- Day 1- 28 cr
- Day 2-32 cr
- Day 3- 43 cr
- Day 4- 23.25 cr
- Day 5- 27 cr
- Day 6- 26 cr
- Day 7- 27 cr
- Day 8- 32.5 cr
- Day 9- 53 cr
- Day 10- 58 cr
- Day 11- 30.5 cr
- Day 12- 30.5 cr
- Day 13- 25.5 cr
- Day 14- 23 cr
- Day 15- 22.5 cr
- Day 16- 34.25 cr
- Day 17- 38.25cr
- Day 18- 0.13 cr (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 555.63 करोड़ रुपये
इस फिल्म से होगी ‘धुरंधर’ की टक्कर
‘धुरंधर’ की टक्कर 25 दिसंबर 2025 को कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मूवी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ से होगी. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे, 25 मिनट और 41 सेकंड है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




