Dhurandhar: 20 साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन संग काम करने पर रणवीर सिंह ने किया रिएक्ट, कहा- मैं खुद को लकी मानता हूं

धुरंधर में सारा अर्जुन के साथ काम करने पर रणवीर सिंह, फोटो- इंस्टाग्राम
Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. अब फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में 20 साल छोटी सारा अर्जुन के साथ काम करने पर रणवीर ने बात की और एक्ट्रेस को ‘प्रोडिजी’ बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की. जानें एक्टर ने और क्या कुछ कहा.
Dhurandhar: रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म में दर्शकों को हाई-ऑक्टेन एक्शन, शानदार विज़ुअल्स और इमोशनल मोमेंट्स का दमदार मेल देखने को मिलता है. ट्रेलर में रणवीर सिंह के इंटेंस अवतार के साथ उनकी को-स्टार सारा अर्जुन के साथ एक छोटी लेकिन खूबसूरत रोमांटिक झलक भी दिखाई गई है. अब फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणवीर ने सारा के साथ काम करने को लेकर बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
सारा अर्जुन के साथ काम करने पर क्या बोले रणवीर सिंह?
फिल्म का पहला लुक जुलाई में रिलीज हुआ था, जिसके बाद रणवीर (40) और सारा अर्जुन (20) के बीच 20 साल के एज गैप को लेकर काफी चर्चा और आलोचना भी हुई. अब ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान रणवीर ने पहली बार सारा के साथ काम को लेकर अपनी राय रखी.
इवेंट में रणवीर सिंह ने सारा अर्जुन की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “मैं खुद को लकी मानता हूं कि मैं सारा के इतने खास पल का हिस्सा बना. सारा एक प्रोडिजी है. कुछ लोग होते हैं जिनके अंदर नैचुरल टैलेंट भरा होता है, सारा बिल्कुल वैसी ही है. जैसे हॉलीवुड में एक समय डकोटा फैनिंग आई थीं. सारा ने यह रोल हजारों कैंडिडेट्स को पछाड़कर हासिल किया है.”
“ऐसा लगता है कि उसने 50 फिल्में कर ली हों”
रणवीर ने आगे कहा, “ऐसा लगता है कि सारा इसी के लिए बनी है. स्क्रीन पर ऐसा असर डालती है जैसे कई सालों से कर रही हो. वह उन सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक है जिनके साथ मैंने स्क्रीन शेयर की है. सारा मुझे भी बेहतर दिखाती है. इसके लिए मैं दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं.”
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के साथ फिल्म में आर. माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे कई बड़े चेहरे शामिल हैं. यह 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




