ePaper

Dhurandhar 2: रणवीर सिंह के ऑन स्क्रीन ससुर ने ‘धुरंधर 2’ की कहानी को लेकर दिया हिंट, कहा- रहमान डकैत के विरोध के बाद भी हमजा शिखर पर पहुंच गया

20 Dec, 2025 8:02 am
विज्ञापन
Rakesh Bedi on Dhurandhar 2

धुरंधर 2 (राकेश बेदी, रणवीर सिंह), फोटो- इंस्टाग्राम

Dhurandhar 2: फिल्म ‘धुरंधर’ तेज रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने 15 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. अब ‘धुरंधर 2’ की कहानी को लेकर राकेश बेदी ने हिंट दिया है.

विज्ञापन

Dhurandhar 2: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन शानदार प्रदर्शन कर रही है. आदित्य धर की मूवी ने दर्शकों से लेकर सेलेब्स के भी होश उड़ा दिए. मूवी ने दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. मूवी में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन, राकेश बेदी ने भी जबरदस्त काम किया है. इस बीच मेकर्स ने बताया कि ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च, 2026 में रिलीज होने वाली है. फैंस जाने के लिए बेताब है कि अगले पार्ट में क्या दिखाया जाएगा. इसे लेकर राकेश ने खुलासा किया है.

‘धुरंधर 2’ को लेकर राकेश बेदी ने दिया हिंट

फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के ससुर और पाकिस्तानी राजनेता जमील जमाली के रोल में राकेश बेदी दिखे हैं. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स संग एक इंटरव्यू में ‘धुरंधर 2’ की कहानी के बारे में हिंट दिया है. एक्टर ने बताया, “रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) और दूसरे बड़े राजनेताओं के कड़े विरोध के बावजूद आपने देखा कि कैसे जमील हमजा को सत्ता के शिखर पर पहुंचाने में कामयाब रहा. हालांकि अब जब उसे एहसास हो गया है कि हमजा अपनी मनमर्जी से काम कर रहा है तो वह उसकी लगाम खींच सकता है. वह उसके नीचे से कालीन भी खींच सकता है (हंसते हुए). मैं इससे ज्यादा आपको नहीं बताऊंगा.”

‘धुरंधर’ की कमाई

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘धुरंधर’ ने 15 दिनों में 483.00 करोड़ रुपये की टोटल कमाई कर ली. आपको डे वाइज कलेक्शन बताते हैं-

  • Day 1- 28 cr
  • Day 2-32 cr
  • Day 3- 43 cr
  • Day 4- 23.25 cr
  • Day 5- 27 cr
  • Day 6- 26 cr
  • Day 7- 27 cr
  • Day 8- 32.5 cr
  • Day 9- 53 cr
  • Day 10- 58 cr
  • Day 11- 30.5 cr
  • Day 12- 30.5 cr
  • Day 13- 25.5 cr
  • Day 14- 23 cr
  • Day 15- 22.50 cr

Total 483 cr

यह भी पढ़ें- Dhurandhar में अक्षय खन्ना को थप्पड़ मारने पर ऑन स्क्रीन पत्नी सौम्या टंडन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, तुरंत एक कनेक्शन बन गया

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें