ePaper

Dharmendra First Salary: धर्मेंद्र की पहली सैलरी कितनी थी? एक्टर ने खुद किया था खुलासा, कहा था- इस चीज पर खर्च किए थे पैसे

24 Nov, 2025 4:27 pm
विज्ञापन
Dharmendra First Salary

धर्मेंद्र की पहली सैलरी, फोटो- इंस्टाग्राम

Dharmendra First Salary: लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र की पहली सैलरी कितनी थी. इस बारे में एक्टर ने खुद सलमान खान के शो दस का दम में खुलासा किया था. एक्टर ने शो में भी बताया था कि इस पैसे को उन्होंने कैसे खर्च किया था.

विज्ञापन

Dharmendra First Salary: लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर अपने पीछे ऐसी कई फिल्में छोड़ गए जो दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी. उन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाए थी. एक्टर ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया था. उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के शो दस का दम में अपनी पहली सैलरी के बारे में बताया था. इस शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

धर्मेंद्र की पहली सैलरी कितनी थी?

शो दस का दम में धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल के साथ नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने शो में एक लाख रुपये जीते थे. शो के होस्ट सलमान खान ने उनसे पूछा था कि इस वह एक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए पंजाब से मुंबई आए थे, तो उनके लिए उस रकम का क्या मतलब था. इस पर दिग्गज एक्टर ने जवाब दिया था, उस वक्त एक लाख रुपये…हे भगवान. उसके पास भाईजान ने उनसे पूछा, आपकी पहली सैलरी कितनी थी. धर्मेंद्र ने इसपर कहा था, “3500–7000 ऐसा था कुछ…पर उससे पहले एक और फिल्म मिली थी, अर्जुन हिंगोरानी की. तीन पार्टनर थे और मैं केबिन के किनारे बैठा सोच रहा था कि मुझे कम से कम 5000 मिलेंगे. लेकिन उन्होंने साइनिंग अमाउंट के तौर पर सिर्फ 51 दिए थे.”

धर्मेंद्र ने पहली सैलरी के पैसे से क्या खरीदा था?

वीडियो में धर्मेंद्र ने बताया था कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी के पैसे से शराब खरीदी थी और अपने दोस्तों के साथ पिया था. एक्टर वीडियो में कहते दिखे, “जब हमने पहला पैग लिया तो मैंने गिलास को रूमाल से पकड़ा ताकि उस पर मेरे फिंगरप्रिंट न पड़ें. मुझे लगा कि अगर पुलिस ने मुझे पकड़ लिया तो मेरा करियर खत्म हो जाएगा. लेकिन तीसरे पैग तक मैंने रूमाल छोड़ दिया.”

ये भी पढ़ें: Dharmendra से शादी के बाद साथ नहीं रहने पर हेमा मालिनी ने जब तोड़ी थीं चुप्पी, कहा- हम पर उंगलियां उठी और आरोप लगाए गए

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें