ePaper

Deepika Padukone Daughter First Birthday: दीपिका ने बेबी दुआ का फर्स्ट बर्थडे कुछ यूं किया सेलिब्रेट, फोटो से नहीं हटेगी नजर

10 Sep, 2025 6:31 pm
विज्ञापन
Deepika Padukone Daughter First Birthday

दीपिका पादुकोण ने यूं सेलिब्रेट किया दुआ का जन्मदिन फोटो- इंस्टाग्राम

Deepika Padukone Daughter First Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ देखते ही देखते 1 साल की हो गई है. कपल ने बड़े ही खास अंदाज में स्टारकिड का बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने इसकी झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसे देखकर सेलेब्स और फैंस फिदा हो गए.

विज्ञापन

Deepika Padukone Daughter First Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बी टाउन के प्यारे कपल में से एक हैं. वह जब भी कहीं बाहर जाते हैं, फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो जाते हैं. अब दोनों पेरेंट्स बन चुके हैं और उनकी जिंदगी में नन्ही सी गुड़िया आ गई है. कपल ने बेटी का नाम दुआ रखा है और देखते ही देखते वह एक साल की हो गई. अब दीपिका ने स्टारकिड के बर्थडे की एक झलक फैंस संग शेयर की.

दीपिका पादुकोण ने दुआ के फर्स्ट बर्थडे को यूं बनाया स्पेशल

दीपिका और रणवीर सिंह की बेटी दुआ 8 सितंबर को एक साल की हो गईं. ऐसे में 10 सितंबर को एक्ट्रेस ने एक चॉकलेट केक की फोटो शेयर की. जिसपर एक कैंडल लगा हुआ था. कैप्शन में इसके साथ एक्ट्रेस ने दिल छू लेने वाली बात लिखी. उन्होंने लिखा, ”माई लव लैंगवेज? अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के लिए केक बना रही हूं. (गुब्बारा और बुरी नजर वाला इमोजी).”

दुआ के बर्थेड सेलिब्रेशन में क्या हुआ खास

दीपिका पादुकोण की ओर से शेयर की गई तस्वीर में चॉकलेट केक एक व्हाइट केक स्टैंड पर रखा हुआ है, जिसके बीच में एक सुनहरी मोमबत्ती है, जो दुआ के पहले जन्मदिन को दर्शाती है. एक टुकड़ा पहले ही काटा जा चुका है. केक के चारों ओर पेस्टल रंग के फूल हैं और बैकग्राउंड में एक मोमबत्ती स्टैंड पर एक मोमबत्ती रखी है.

कब हुई थी दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ

दीपिका और रणवीर ने 8 सितंबर, 2024 को अपनी बेटी का स्वागत किया. इस जोड़े ने 2018 में शादी की थी. पिछली दिवाली पर, उन्होंने अपनी बेटी को पूरी दुनिया से मिलवाया, जब कपल ने नाम अनाउंस किया दुआ पादुकोण सिंह. उन्होंने नाम का अर्थ बताते हुए लिखा, “दुआ: जिसका अर्थ है प्रार्थना, क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर है..”

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Trailer: जज त्रिपाठी तो गए, जॉली मिश्रा और जॉली त्यागी के झगड़े से कोर्टरूम में आया तूफान, ट्रेलर देख हंसी रोकना हुआ मुश्किल

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें