ePaper

Coolie vs War 2 Worldwide Collection: कुली या वॉर 2, कौन रहा ब्लॉकबस्टर- किसकी चमक पड़ी धीमी, टोटल कमाई देख लें

22 Aug, 2025 9:59 am
विज्ञापन
Coolie vs War 2 Worldwide Collection

कुली वर्सेज वॉर 2 का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फोटो- इंस्टाग्राम

Coolie vs War 2 Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर फिर से साउथ वर्सेज बॉलीवुड क्लैश देखने को मिल रहा है. रजनीकांत की कुली, ऋतिक रोशन की वॉर 2 को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रहा है. दोनों ही मूवीज ने 7 दिनों में धुआंधार कलेक्शन किया. आइये जानते हैं किसने बाजी मारी और कौन सुस्त पड़ गया.

विज्ञापन

Coolie vs War 2 Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन-दिनों दो फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. सबसे पहली रजनीकांत की कुली है, दूसरी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 है. दोनों ही मूवीज तगड़ी कमाई कर रही है और हर दिन नए रिकॉर्ड्स बना रही है. फाइनली वॉर 2 और कुली ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. आइये जानते हैं कौन सुस्त पड़ा और कौन अब भी चमक रहा है.

कुली ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

सन पिक्चर्स की ओर से निर्मित कुली ने सातवें दिन दुनियाभर में 429.75 करोड़ की कमाई की. यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्म बन गई है. इसने कंतारा और द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल द टाइम के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया.

वॉर 2 ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वॉर 2 ने अपने पहले सप्ताह में 225.28 की कमाई की थी. वॉर 2 ने अपने विदेशी रन के 7 दिनों में 68 करोड़ की कमाई की है. जल्द ही यह मूवी सितारे जमीन पर (69.50 करोड़) और हाउसफुल 5 (70 करोड़) को पीछे छोड़ देगी. दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर, वॉर 2 ने अब तक 306 करोड़ की कमाई की है. वाईआरएफ की जासूसी थ्रिलर ने हाउसफुल 5 (304.12 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है और अब केवल सैयारा (553.76 करोड़) और छावा (827.06 करोड़) से पीछे है.

कुली और वॉर 2 के बारे में

लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित कुली में अक्किनेनी नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, सत्यराज और उपेंद्र राव भी हैं. पूजा हेगड़े और आमिर खान ने कैमियो करते दिखाई दे रहे हैं. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित यह फिल्म वाईआरएफ जासूस ब्रह्मांड की छठी किस्त है. इसमें कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और आशुतोष राणा प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 8: कछूए की चाल चलकर 200 करोड़ क्लब में पहुंची वॉर 2, जानें टोटल कलेक्शन

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें