ePaper

Brahmastra 2 में ये एक्टर बनेगा रणबीर कपूर का पिता, शिवा की मां संग क्यों टूटा था रिश्ता इसका होगा खुलासा

10 Dec, 2023 8:14 am
विज्ञापन
Brahmastra

Brahmastra

ब्रह्मास्त्र 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी, जिसने दुनिया भर में 431 करोड़ रुपये कमाए. अब फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब खबर आई है कि देव की भूमिका के लिए रणवीर सिंह को फाइनल कर लिया गया है. वह दीपिका पादुकोण संग मूवी में धमाका मचाएंगे.

विज्ञापन
undefined

2022 में ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित साबित हुई. हालांकि अब सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

undefined

रणवीर सिंह ने ब्रह्मास्त्र 2 में देव का किरदार निभाने के लिए हां कह दी है. न्यूज18 शोशा की रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता ने अब अपकमिंग फिल्म में बहुप्रतीक्षित किरदार निभाने के लिए अपनी सहमति दे दी है.

undefined

सूत्र ने बताया, ”रणवीर सिंह को देव की भूमिका निभाने के लिए फाइनल कर लिया गया है. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन भी कर दिया हैं. दूसरे भाग की स्क्रिप्टिंग अभी भी प्रगति पर है और फिल्म 2025 में शुरू होने की उम्मीद है.

undefined

फिलहाल, अयान वॉर 2 में व्यस्त हैं और रणवीर भी इस साल बैजू बावरा की शूटिंग शुरू करेंगे. इसलिए, ब्रह्मास्त्र 2 कब फ्लोर पर आएगा यह अभी भी स्पष्ट नहीं है.

undefined

सूत्र ने ये भी बताया कि, “अगर सब कुछ ठीक रहा, तो रणवीर 2024 के मिड में संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा की शुरुआत करेंगे. जबकि यह निर्णय लिया गया था कि ब्रह्मास्त्र 2 की शूटिंग 2025 की शुरुआत में शुरू होगी, अब यह कहा जा रहा है कि डॉन 3 लगभग उसी समय फ्लोर पर जाएगी.

undefined

पूरी संभावना है कि रणवीर पहले डॉन 3 और फिर ब्रह्मास्त्र 2 की शूटिंग करेंगे. यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि दीपिका पादुकोण पहले पार्ट में शिव की मां अमृता का किरदार निभा रही हैं.

undefined

दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार होगा जब बॉलीवुड की दो ऑफ-स्क्रीन जोड़ियां (रणबीर-आलिया और रणवीर-दीपिका) एक फिल्म के लिए एक साथ आएंगी.

undefined

ब्रह्मास्त्र को वीएफएक्स और कहानी के लिए काफी सराहना मिली थी. हालांकि लोगों ने विशेषकर आलिया भट्ट के डायलॉग्स का काफी मजाक बनाया था.

Also Read: Brahmastra One Year: अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और 3 को लेकर शेयर किया अपडेट, बोले- जल्द ही सीन्स…
undefined

ब्रह्मास्त्र 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी जिसने दुनिया भर में 431 करोड़ रुपये कमाए. भारत में ब्रह्मास्त्र ने 269.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. अयान मुखर्जी पहले ही दिसंबर 2026 के लिए ब्रह्मास्त्र भाग दो: देव और दिसंबर 2027 के लिए ब्रह्मास्त्र भाग तीन की घोषणा कर चुके हैं.

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें