28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bholaa स्टार अजय देवगन भोजपुरी फिल्मों में भी दिखा चुके हैं दमदार एक्शन, मनोज तिवारी संग जोड़ी रही थी सुपरहिट

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म भोला बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई कर रही है. फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी. ऐसे में बहुत लोगों को पता होगा कि अजय भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं. उनकी और मनोज तिवारी की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला सिनेमाघरों में रिलीज हुई. जिसको दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने काफी ज्यादा प्यार दिया. फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. भोला में अजय जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते दिखाई दिए. ऐसे में क्या आपको पता है कि बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन भोजपुरी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. अगर नहीं तो हम बता दें कि अजय ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. एक में तो वो मनोज तिवारी संग नजर आए थे.

भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं अजय देवगन

बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन साल 2006 में आई भोजपुरी फिल्म ‘धरती कहे पुकार के’ (Dharti Kahe Pukaar Ke) मनोज तिवारी संग दिखाई दिए थे. दोनों एक्टर की दमदार जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इसमें कई एक्शन सीन्स भी थे, जिसे देखकर दर्शकों की सीटियां निकली थी. फिल्म के गाने इंटरनेट पर काफी वायरल हुए थे. फिल्म में मनोज ने अर्जुन का किरदार निभाया था, वहीं अजय एसपी के किरदार में थे. वहीं एक्ट्रेस शर्बानी मुखर्जी थी. फिल्म को असलम शेख ने डायरेक्ट किया था. अजय देवगन की ये फिल्म टी-सीरीज हमार भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर मौजूद है.

इन फिल्मों में दिखेंगे अजय देवगन

इसी बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की फिल्म भोला बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है. फिल्म ने 70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और अब जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी. अब जल्द ही एक्टर मैदान फिल्म में दिखाई देंगे. मैदान एक अज्ञात नायक की सच्ची कहानी है, जिसने 1952-1962 के दौरान हेलसिंकी ओलंपिक में फुटबॉल के खेल में भारत के लिए इतिहास और रिकॉर्ड बनाए और उपलब्धियां ऐसी रहीं कि 60 साल बाद भी उनकी बराबरी नहीं की जा सकती है. इस फिल्म को अजय देवगन की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना कहा जा रहा है, मैदान के लिए संगीत एआर रहमान ने दिया है. फिल्म 23 जून 2023 को दुनिया भर में रिलीज होगी.

Also Read: Bholaa की सक्सेस पर राजकुमार संतोषी ने तोड़ी चुप्पी कहा, अजय देवगन के सिर पर कभी भी सफलता…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें