ePaper

Baahubali The Epic से तमन्ना भाटिया के गाने को हटाने पर एसएस राजामौली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'नया वर्जन कहानी पर केंद्रित है'

1 Nov, 2025 12:20 pm
विज्ञापन
Baahubali The Epic

फिल्म से तमन्ना भाटिया के गाने को हटाने पर राजामौली ने तोड़ी चुप्पी

Baahubali The Epic: एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गई है. फैंस सोशल मीडिया पर मेकर्स पर सवाल कर रहे है कि उन्होंने फिल्म से तमन्ना भाटिया के गाने को क्यों हटाया, हालांकि अब राजामौली ने उनके सवाल का जवाब देते हुए चुप्पी तोड़ी है.

विज्ञापन

Baahubali The Epic: 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में प्रभास की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ री-रिलीज हुई है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है. फिल्म की भव्यता और कमाई नहीं, बल्कि फिल्म में हुए बड़े बदलाव ने सबका ध्यान खींच लिया है. निर्देशक एस.एस. राजामौली ने फिल्म से तमन्ना भाटिया का मशहूर रोमांटिक गाना हटा दिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए, जिसके बाद राजामौली ने खुद इसकी वजह बताई. 

क्यों हटाया गया तमन्ना का गाना?

राजामौली ने बताया कि ‘बाहुबली द एपिक’ को बनाते समय उन्होंने ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ दोनों फिल्मों को मिलाकर एक नई सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने की कोशिश की थी. लेकिन दोनों फिल्मों को जोड़ने के बाद फिल्म करीब 5 घंटे 27 मिनट की हो गई थी, जो सिनेमाघरों में दिखाना मुश्किल था. पहला कट करीब चार घंटे दस मिनट लंबा था. हमने फिल्म के कुछ खास हिस्से अलग-अलग दर्शकों को दिखाए और उनकी राय ली. इसके बाद हमने फिल्म को घटाकर 3 घंटे 43 मिनट कर दिया. इस कारण कई गाने और एक्शन सीन हटाने पड़े.

सिर्फ कहानी पर रखा गया फोकस

राजामौली ने आगे कहा, “हर सीन हमारे लिए जरूरी था, लेकिन हम चाहते थे कि नया वर्जन पूरी तरह कहानी पर केंद्रित हो. दर्शकों को बिना किसी रुकावट के एक मजबूत नैरेटिव मिले, इसलिए गानों और कुछ लंबे सीन को हटाना जरूरी था.” तमन्ना भाटिया का गाना भी इन्हीं हिस्सों में शामिल था, जिसे फैंस काफी पसंद करते थे. हालांकि, इससे फिल्म के इमोशन या रोमांस पर कोई असर नहीं पड़ा है. बता दें, ‘बाहुबली’ पहले ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच चुकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने करीब 650 करोड़ रुपये और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने 1788.06 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अशनूर कौर को हाथी-डायनासोर कहने पर आगबबूला हुए सलमान खान, तान्या और नीलम को जमकर सुनाई खरी-खोटी

ये भी पढ़ें: Baahubali The Epic Box Office Records: पहले दिन ही हिट हुई प्रभास की ‘बाहुबली: द एपिक’, झटके में ओपनिंग डे पर इन 33 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें