ePaper

Baahubali The Epic: केजीएफ डायरेक्टर ने एसएस राजामौली की फिल्म को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- 16-लेन पैन इंडिया हाईवे

31 Oct, 2025 8:34 pm
विज्ञापन
Prashanth Neel Praises SS Rajamouli Baahubali The Epic

प्रशांत नील ने एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली – द एपिक की तारीफ की, फोटो- इंस्टाग्राम

Baahubali The Epic: केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली – द एपिक' की जमकर तारीफ की और कहा, “उन्होंने सिनेमा को 16-लेन हाईवे बना दिया.”

विज्ञापन

Prashanth Neel Praises SS Rajamouli Baahubali The Epic: भारतीय सिनेमा के विजनरी डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक बार फिर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को री-एडिट कर एक नया वर्जन ‘बाहुबली – द सागा’ के रूप में पेश किया है.

इस फिल्म ने दर्शकों को फिर से उस पौराणिक दुनिया में पहुंचा दिया, जिसने भारतीय सिनेमा की परिभाषा बदल दी थी, फैंस ने थिएटर्स में जाकर इस भव्य कहानी को दोबारा देखने का आनंद लिया और फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया दी है. इस बीच डायरेक्टर प्रशांत नील ने भी एसएस राजामौली की जमकर तारीफ की और पूरी टीम को शुभकामनाएं दी. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

प्रशांत नील ने की एसएस राजामौली की तारीफ

‘केजीएफ’ और ‘सलार’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील भी ‘बाहुबली – द एपिक’ देखने थिएटर पहुंचे. फिल्म देखने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एसएस राजामौली की खुले दिल से तारीफ की.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए प्रशांत नील ने लिखा, “एक सड़क को ठीक करने की जरूरत थी. इसलिए उन्होंने एक ठेकेदार को बुलाया. ठेकेदार ने सिर्फ सड़क नहीं ठीक की, उसने उसे 16-लेन सुपर एक्सप्रेस हाईवे में बदल दिया. उस सड़क का नाम है पैन इंडिया, और वह ठेकेदार हैं एस.एस. राजामौली. ‘बाहुबली’ टीम को इतनी भव्यता के लिए बधाई और पूरी पीढ़ी को सपने देखने के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद!”

‘बाहुबली – द एपिक’ को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

री-एडिटेड वर्जन ‘बाहुबली – द एपिक’ को देशभर में दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म में प्रभास ने अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली दोनों भूमिकाएं निभाईं हैं. जबकि राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, नासर, और सत्यराज जैसे दिग्गज कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं.

प्रशांत नील की अगली फिल्म पर नजर

प्रशांत नील की पिछली फिल्म ‘सलार’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. अब फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि उनका अगला प्रोजेक्ट केजीएफ चैप्टर 3 और सालार पार्ट 2 है.

यह भी पढ़ें: Baaghi 4 OTT Release: टाइगर श्रॉफ की एक्शन-थ्रिलर अब इस ओटीटी पर फ्री स्ट्रीम करें, जानें पूरी डिटेल

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें